बिग बॉस-14 के घर में एक बार फिर अर्शी खान अपने साथी कंटस्टेंट से भिड़ गईं। इस बार उनका टार्गेट बने शो में हाल ही में री-एंटर हुए अली गोनी।
क्या था मुद्दा?
दरअसल हुआ यूं कि अर्शी, एजाज को बताती हैं कि अली कह रहे हैं कि उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स में से अर्शी और एजाज के घर से जाने का बिलकुल भी अफसोस नहीं होगा। जिसपर अली कहते हैं कि वे जो बोलते हैं मुंह पर बोलते हैं उनकी तरह पीठ पीछे बात नहीं करते। वे बस खाएं और वजन बढ़ाएं।


इस पर अर्शी कहती हैं कि उनके वजन बढ़ाने से अली को क्या दिक्कत है और वे उन्हें बॉडी शेम नहीं कर सकते। तब अली ने अपनी सफाई में कहा कि उनका मतलब दिमाग का वजन बढ़ाने से था। इस पर अर्शी आग बबूला होकर कहती हैं अली ने दिमाग नहीं बोला था। दोनों के बीच इसी बात पर काफी समय तक शब्दों के तीखे वार चलते रहे।
बता दें कि बिग बॉस-14 में पिछले वीकेंड कुछ नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई जो शो के पिछले अलग-अलग सीजन्स का हिस्सा रहे हैं। इन कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर्स का नाम दिया गया। जिनमें विकास गुप्ता, अर्शी खान की लगातार पोकिंग से तंग आकर, उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का देने के कारण, हाल ही में घर से बेघर हो गए हैं।
यह भी पढ़े
- Bigg Boss 14: यहाँ होगा इस बार बिगबॉस का घर, ये कंटेस्टेंट आएंगे शो में नजर !
- Big Boss 14: पवित्रा नहीं जैस्मिन को एजाज ने नॉमिनेशन में किया सेव, फूट-फूट कर रोने लगी ये एक्ट्रेस