Alia Bhatt’s Darlings OTT Release Date: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म डार्लिंग की टीज़र को शेयर किया, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आजकल लाइमलाइट में बनी हुई है। आलिया ने अपनी फिल्म डार्लिंग का टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। आपको बता दें यह फिल्म आलिया के लिए काफी खास है क्योंकि इसके जरिए आलिया ने फिल्म में पहली बार बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है। इस फिल्म में आलिया मेन रोल में हैं उनके साथ चालीसा विजय वर्मा साउथ एक्ट्रेस और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे।
डार्लिंग का टीज़र जारी
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर डार्लिंग टीज़र शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है कि” यह सिर्फ टीज है “डार्लिंग” उन्होंने टीज़र के साथ ही साथ रिलीज डेट भी मेंशन की और बताया कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के टीज़र में मेंढक और बिच्छू की कहानी सुनाती आलिया का वॉइस ओवर टीज़र को मजेदार और सस्पेंस टच दे रहा है।
टीज़र में आप देखेंगे कि आलिया अपनी और विजय की स्टोरी को एक मेंढक और बिच्छू से कंपेयर कर रही हैं इसके साथ ही हमें देखने को मिलेगा कि शादी के बाद विजय को आलिया पर शक होने लगता है कि उनका टीज़र की रिलीज होते ही इस पोस्ट पर डायरेक्टर जोया अख्तर का भी कमेंट आया उन्होंने लिखा “इंतजार नहीं कर सकती” इससे पहले 30 सेकंड की क्लिप भी शेयर की गई थी जिसमें सैफ अली और विजय के साथ आलिया की आवाज भी है यह डार्क ह्यूमर और कॉमेडी से भरपूर एक रोमांचक कहानी का वादा करती हैं।
- बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म गुप्त को हुए 25 साल, बॉबी ने खोले कई राज।
- आलिया भट्ट ने फैंस को दी खुशखबरी “हमारा बेबी जल्द आ रहा है”
फैंस ने दिया प्यार
टीज़र की शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा ये सिर्फ एक टीज है डार्लिंग, हम आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को। इस टीज़र को देखकर आलिया के फ्रेंस अपना भरपूर प्यार और कमेंट कर रहे हैं।