Amitabh Bachchan Terminates Contract With Pan Masala Brand: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले कमला पसंद का विज्ञापन किया था। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कई यूजर्स ने उनसे सवाल-जवाब भी किये थे। लेकिन फ़िलहाल खबर आ रही है अमिताभ बच्चन ने इस ब्रांड प्रमोशन से अपना नाम हटा लिए है और कमला पसंद के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ दिया है। इस बात की जानकारी स्वयं अभिताभ बच्चन की टीम ने दी है।
अमिताभ बच्चन की टीम की ओर से जारी किये गए आधिकारिक वक्तत्व में कहा गया “कुछ दिन पहले ब्रांड कमला पसंद का विज्ञापन ऑन एयर हुआ था, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड(Amitabh Bachchan Terminates Contract With Pan Masala Brand) से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इस ब्रांड के प्रमोशन से खुद को अलग कर लिया।”
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की टीम ने जानकारी दी की महानायक को यह बात नहीं पता थी की यह सरोगेट एडवर्टाइजिंग है, जानकारी होने पर उन्होंने ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया। ब्रांड प्रमोशन के लिए मिले हुए पैसे भी बिग बी ने वापस कर दिए।
आपको जानकारी के लिए बता दें अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) आज अपना 79 वां जन्मदिन मना रहे है। फैंस के साथ -साथ बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश रॉय बच्चन है, जो की हिंदी के मशहूर कवि थे।
अमिताभ बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1969 में “सात हिन्दुस्तानी” फिल्म से की थी। इसके बाद इन्होने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया।