Amitabh Bachchan undergoes second eye surgery: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के आंखों की हाल ही सर्जरी हुई है। उन्होंने अपनी आंखों की दूसरी सर्जरी के बारे में रविवार देर रात अपने फैन्स को बताया। साथ में बिग बी ने इस दौरान डॉक्टरों का धन्यवाद भी किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को ट्विटर के जरिये बताया है कि उनकी आंखों की सर्जरी बहुत ही अच्छी तरह से हो गई है(Amitabh Bachchan undergoes second eye surgery)। साथ ही वे तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा
ट्वीट के जरिये अमिताभ ने अपनी सर्जरी के बारे में बताया कि यह दूसरा वाला भी अच्छी तरह से हो गया है। अब मैंने रिकवर करना भी शुरू कर दिया है। सबकुछ एकदम ठीक है। यह वास्तव में मेडिकल तकनीक और डॉ. एचएम के हाथों की निपुणता को प्रदर्शित करता है। वाकई यह जिंदगी को बदल देने वाला अनुभव मेरे लिए रहा है। अब तो आप वो भी देख सकते हैं, जो पहले देख पाना मुमकिन नहीं था। दुनिया सच में बड़ी ही लाजवाब है।
अपने ब्लॉग में लिखा
अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा है कि जो आप अब तक मिस कर रहे थे, उस खूबसूरत दुनिया को देखना कितना सुखद है। डॉ हिमांशु मेहता और आशुनिक मशीनरी की निपुणता कमाल की है। टिशू मेरी उम्र की वजह से नाजुक थी, फिर भी बड़े आराम से उन्होंने कैटरेक्ट को हटा दिया। अमिताभ ने यह भी लिखा कि सुधारने में थोड़ी भी देरी अंधा बना सकती है। साथ ही उन्होंने लोगों से इसका जल्द इलाज कराने की अपील भी की।
अपने फैन्स के भी अमिताभ बच्चन ने शुक्रिया अदा किया है और लिखा है कि उनकी सेहत के लिए फैन्स की चिंता देखकर उनका दिल भर आता है।
यह भी पढ़े
- कॉमेडी किंग गोविंदा का छलका दर्द, अमिताभ बच्चन को लेकर किया ये खुलासा
- जया बच्चन को फोन कर डॉक्टर ने दी थी बिग बी की मौत की खबर, जानें पूरा वाक़या
तब डाला था यह पोस्ट
अपने आधिकारिक ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आंखों की सर्जरी के बारे में बताया था। गत 27 फरवरी को रात करीब 10 बजे उन्होंने एक पोस्ट डालकर अपनी सेहत के बारे में फैन्स को अपडेट दिया था। उस वक्त उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था कि मेडिकल कंडीशन… सर्जरी… फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं लिख पाऊंगा।
हादसे का हुए थे शिकार
अमिताभ बच्चन को इससे पहले भी कई बार सर्जरी से गुजरना पड़ा है। फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनके साथ हादसा हो गया था। उसके बाद से अब तक कई बार उन्हें अपनी सर्जरी करवानी पड़ी है। उस हादसे की वजह से आज भी रह-रहकर अमिताभ को दर्द उठ जाता ह