Bollywood Big Budget Movies Release Date Postpone: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते सलमान खान, कंगना रनौत, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज़ डेट बार बार बदल रही है।
बॉलीवुड के लिए साल 2021 बेहद अहम माना जा रहा है। इस साल बड़े बजट की कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं, लेकिन कोविड-19 का वार इनपर कहर बनकर टूट रहा है। देश में नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड लॉकडाउन तक देखने को मिल रहा है। जिसका असर बड़े बजट की इन फिल्मों की रिलीज़ पर पड़ रहा है। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में करीब 1000 से 1200 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।
कब रिलीज़ होंगी फिल्में ?(Bollywood Big Budget Movies Release Date Postpone)
बड़े बजट की फिल्मों की बात करें तो इसमें सलमान खान की राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई, कंगना रनौत की थलाइवी, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की 83, मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार स्टारिंग रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी और संजय दत्त-रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा शामिल हैं। अगर ये फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती भी हैं तो दर्शकों की महज़ 30 फीसदी मौजूदगी के चलते खास कमाई की उम्मीद नहीं है। ऐसे में क्या मेकर्स ओटीटी का रूख करेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल एक नज़र डालते है इन फिल्मों पर-
- सूर्यवंशी(Sooryavanshi)
यह फिल्म अगर थिएटर्स में रिलीज नहीं होती है तो मेकर्स को करीब 200 से 300 करोड़ रुपयों का घाटा हो सकता है। फिल्म के प्रोडक्शन और प्रिंट की लागत करीब 100 करोड़ रुपये आई थी। पहले यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनी तय हुई थी, लेकिन थिएटर्स में ताले लगने के कारण रिलीज़ को टाल दिया गया था। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण एक बार फिर इसकी रिलीज टाल दी गई है।
2. थलाइवी(Thalaivi)
कंगना रनौत स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ बजट में शामिल है। कोरोना के चलते संजीदा हालात को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।
3. 83
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ बजट में बनी है जिसका निर्देशन कबीर खान ने संभाला है। यह 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म है, जिसका शूट लंदन में हुआ है। यह फिल्म भी पिछले साल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। एक बार फिर मेकर्स असमंजस में हैं कि इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
4. भुजः द प्राइड इंडिया(Bhuj- The Pride Of India)
अजय देवगन की यह फिल्म करीब 135 की लागत से बनी है। एक्टर और निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, यह किस तारीख को रिलीज रिलीज होगी, इसके बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े
- मास्क को लेकर धर्मेंद्र ने शेयर किया यह जरूरी वीडियो, देखें क्या कह रहे डॉक्टर्स
- नवरात्रि पर कंगना को याद आई अपनी मां, देवी की तस्वीर शेयर कर हुईं भावुक
- कोरोना के कहर का बुरा असर, कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट टली
5. राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई(Radhe: Your Most Wanted Bhai)
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होनी तय हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के केसेस में बढ़ोतरी से मामला कुछ खट्टा नजर आता है। इस फिल्म में 150 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।
6. लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chaddha)
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारिंग यह फिल्म भी रिलीज के लिए अटकी हुई है। इसे भारत में करीब 100 जगहों पर, इसके अलावा विदेश में भी कई जगह पर शूट हुआ है। फिल्म में करीब 200-250 करोड़ रुपया लगा है।
7. शमशेरा(Shamshera)
संजय दत्त और रणबीर कपूर की यह फिल्म काफी बड़े बजट की है। फिल्म का ट्रेलर तक अभी रिलीज नहीं हुआ है तो थिएटर्स में इसकी रिलीज तो दूर की बात है।