Bollywood Celebrities Youtube Channel 2019: यह सोशल मीडिया का दौर है। दुनिया के किसी भी कोने में लोग क्यों ना हों, लेकिन वे एक-दूसरे से सामाजिक तौर पर इस तरह से जुड़े हुए हैं जैसे कि वे बिल्कुल एक-दूसरे के साथ हों। यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने आज लोगों को सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनने के भी अवसर मुहैया करा दिए हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हुए बहुत से लोग आज खुद का पेज बना रहे हैं। खुद का ग्रुप बना रहे हैं। खुद का चैनल भी बना रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग ना केवल उनके फैंस बन रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले फोटो, विचारों एवं वीडियो आदि पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी भला कैसे पीछे रह सकते थे। बीते वर्ष यानी कि 2019 में कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हमें देखने को मिले हैं, जिन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। यहां हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड सितारों और उनके यूट्यूब चैनल से मिलवा रहे हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt )
वर्तमान में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बीच सबसे क्यूट अभिनेत्री के तौर पर आलिया भट्ट जानी जाती हैं। उन्होंने राजी और उड़ता पंजाब जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर एक अमित छाप छोड़ दी है। आलिया भट्ट की लोकप्रियता सोशल मीडिया में भी देखने को मिलती है। शायद इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए आलिया भट्ट ने 7 मार्च, 2019 को अपना खुद का आधिकारिक यूट्यूब चैनल बना लिया।
अपने यूट्यूब चैनल पर आलिया भट्ट अपनी रोजाना की जिंदगी से जुड़ी बातें वीडियो ब्लॉग्स के जरिए शेयर करती हैं। आलिया भट्ट के इस चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियो ब्लॉग्स में आप आलिया भट्ट क्या कर रही हैं, इसके बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाती है। साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प एवं रोमांचक पलों को भी आलिया यहां शेयर करना नहीं भूलती हैं। तभी तो आलिया भट्ट के इस चैनल पर अब तक 1.23 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।
वरुण धवन (Varun Dhawan)
वरुण धवन और आलिया भट्ट की दोस्ती के किस्से बॉलीवुड में अक्सर सुनने को मिल ही जाते हैं। वरुण धवन ने भी अपनी एक्टिंग के बल पर करोड़ों को अपना दीवाना बना लिया है। जब आलिया ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया तो भला उनके दोस्त वरुण धवन भी कैसे पीछे रह सकते थे? आखिरकार मार्च, 2019 में वरुण धवन ने भी अपना खुद का एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल बना लिया।
वर्तमान में वरुण धवन अपने इस चैनल के माध्यम से स्ट्रीट डांसर 3D का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 178 हजार फॉलोअर्स हैं। इस चैनल के माध्यम से धवन खुद से जुड़ी चीजों को पोस्ट करके उनका प्रमोशन करते हुए अक्सर दिख जाते हैं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan )
कार्तिक आर्यन की गिनती इस वक्त बॉलीवुड के सबसे ऊर्जावान अभिनेताओं में हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। सितंबर, 2019 में अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल कार्तिक आर्यन ने भी बना लिया था।
अपने यूट्यूब चैनल पर वे गानों के लॉन्च के साथ फैंस से अपनी मुलाकात के वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कार्तिक आर्यन के इस यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 89 हजार फॉलोअर्स हैं।
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस अपने हुस्न के साथ अपने अभिनय का जलवा बॉलीवुड में लगातार बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके लिए क्रेजी हुए दिख जाते हैं।
अपनी इसी लोकप्रियता को देखते हुए जुलाई, 2019 में जैकलीन फर्नांडिस ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था, जहां वे अपनी जिंदगी, अपनी शूटिंग और अपनी फिल्मों के गानों से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जैकलीन फर्नांडिस के यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 368 हजार फॉलोअर्स की मौजूदगी है।