(Kader Khan Dead) 2019 की शुरुआत एक बहुत बुरी खबर से हुई है। कनाडा के अस्पताल में भर्ती कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। कादर खान के निधन की सुचना उनके बेटे सरफराज ने दी। 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
कादर खान पिछले कई हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे। उनका सारा परिवार कनाडा में ही है|
कादर खान का अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा।(Kader Khan Dead)
कादर खान को लंबे समय से सांस की बीमारी थी। उन्हें लम्बे समय से वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान को प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी थी। और आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए।
कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे। आखिरी बार कादर खान को 2015 में अपनी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए थे।
कादर खान स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार फिल्म ‘रोटी’ के डायलॉग्स लिखे थे। कुछ साल पहले उन्होंने कहा था कि फिल्मों में ना सही लेकिन एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर तो उन्हें काम मिलना चाहिए।