Kangana Ranaut reacts to Uddhav Thackeray’s resignation: शिवसेना में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आखिरकार बुधवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र की राजनीतिक भूचाल में सभी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद के निर्णय का इंतजार कर रहे थे। इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखते हुए कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन देते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, इसी उठा पटक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया जो तेजी से वायरल हो रहा है, सभी जानते हैं कि शिवसेना सरकार और कंगना रनौत के बीच बीते दिनों क्या हुआ, बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। इस गर्मा गर्मी में सरकार को ललकारते हुए कंगना ने कहा था कि “मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा” ऐसे में सरकार के गिरते ही कंगना का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।
सच्चे चरित्र की शक्ति
कंगना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में कंगना ने कहा कि 1975 के बाद यह समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है साल 1975 में लोक नेता जयप्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो कि जनता आती है और सिंहासन गिर गया था साल 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है जो लोग सत्ता के घमंड में आकर जनता का विश्वास तोड़ते हैं तो उनका घमंड टूटना भी निश्चित होता है यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है यह शक्ति एक सच्चे चरित्र की है।
दूसरी बात यह है कि हनुमान जी को शिव का 12 वा अवतार माना जाता है जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दें, तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते हर हर महादेव जय हिंद।
- आलिया भट्ट ने फैंस को दी खुशखबरी “हमारा बेबी जल्द आ रहा है”
- आखिर क्या वजह है, जो सिद्धू मूसेवाला का SYL गाने को यूट्यूब से हटाया गया।
जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश
कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है “उसके बाद सृजन होता है! इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं