Kangana Ranaut’s ‘Thalaivii’ to release on September 10: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जिंदगी पर आधारित फिल्म थलाईवी, जो कि बीते 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी और कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण रिलीज नहीं हो सकी थी, आखिरकार थिएटर में उसके रिलीज किये जाने की तारीख सामने आ गई है। यह दुनियाभर में थियेटरों में 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
कंगना ने खुद से की घोषणा(Kangana Ranaut’s ‘Thalaivii’ to release on September 10)
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से थलाईवी को रिलीज किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है कि महान पर्सनालिटी की यह फिल्म केवल बड़े स्क्रीन पर ही रिलीज होनी चाहिए थी। थलाईवी एक बार फिर से सिनेमा की दुनिया में सुपरस्टार एंट्री करने जा रही हैं। यह वही जगह है, जहां से वे हमेशा नाता रखती थीं। थलाईवी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 10 सितंबर से। कंगना रनौत ने थलाईवी का एक पोस्टर इसके साथ शेयर किया है।
थलाईवी के प्रोड्यूसर का बयान
थलाईवी के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने एक बयान में कहा है कि अब जब देशभर में थिएटर फिर से खुल रहे हैं, तो ऐसे में फैंस के लिए जयललिता की जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना एक सुखद एहसास होगा। जयललिता का हमेशा सिनेमा से नाता रहा था। फिल्म का बड़े स्क्रीन पर रिलीज होना इस महान आत्मा और क्रांतिकारी नेता को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
- कोरोना के कहर का बुरा असर, कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट टली
- कोरोना वायरस के वार से बॉलीवुड बेहाल, कई फिल्मों की रिलीज़ टली, करोड़ों दांव पर
इन भाषाओं में रिलीज होगी थलाईवी
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद फिल्म की रिलीज को टालने के लिए निर्माताओं को मजबूर होना पड़ा था। आखिरकार यह फिल्म 10 सितंबर को थिएटरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।