Neelam Kothari Net Worth In Hindi: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे रहे, जिन्होंने एक समय फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज किया। लेकिन समय बीतने के साथ उनकी चमक फीकी पड़ गई और वे फिल्मी दुनिया से गुमनाम हो गए। ऐसी ही एक स्टार हैं एक्ट्रेस नीलम कोठारी। नीलम कोठारी को फिल्में छोड़े हुए 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी वह चर्चा में हैं। इसकी वजह उनका करोड़ों का कारोबार (नीलम कोठारी का कारोबार) है। नीलम भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज वह अपने ज्वैलरी बिजनेस के दम पर करोड़ों में खेल रही हैं।
अपने समय की फेमस एक्ट्रेस थी नीलम कोठारी
नीलम कोठारी का 80-90 के दशक में बहुत जलवा था। उन्होंने न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया। गोविंदा के साथ नीलम कोठारी की जोड़ी ऐसी थी कि हर फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए बेचैन होगा। नीलम कोठारी और गोविंदा की जोड़ी ने करीब 14 फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन जिस तरह हर सुबह के बाद शाम और रात आती है, उसी तरह नीलम के फिल्मों में करियर का सूरज भी डूबने लगा।
2 दशक पहले छोड़ दी फिल्में, ज्वैलरी बिजनेस में उड़ी उड़ान
और फिर 1999 में नीलम कोठारी ने फिल्मों से दूरी बना ली। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2001 में आई थी। इस फिल्म का नाम ‘कसम’ था। लेकिन इससे पहले भी नीलम कोठारी बिजनेस की दुनिया में कदम रख चुकी थीं। भले ही नीलम फिल्मों की दुनिया से गायब हो गईं, लेकिन बिजनेस की दुनिया में वह ‘नीलम’ की तरह चमक रही हैं। नीलम का ज्वेलरी का कारोबार विदेशों तक फैला है, और उनका नेट वर्थ भी काफी अच्छा है। नीलम कोठारी ने 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से डेब्यू किया था। तब से लेकर 2001 तक उन्होंने 45-46 फिल्में कीं। नीलम कोठारी फिल्मों से इतनी कमाई नहीं करती जितनी अभी कर रही हैं। नीलम कोठारी अब ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उनका खुद का ज्वैलरी का बिजनेस है, जिसका साम्राज्य कई देशों में फैला हुआ है। latestcelebarticles.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम कोठारी की कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा है। जब नीलम कोठारी फिल्मों में सक्रिय थीं, तब उन्होंने आभूषण व्यवसाय की दुनिया में प्रवेश किया। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से आभूषण व्यवसाय में है। नीलम कोठारी के पिता शिशिर कोठारी ज्वैलरी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम थे। नीलम के परिवार का कारोबार यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व, थाईलैंड और एशिया में फैला हुआ है। इसके अलावा नीलम कोठारी ने भारत में अपना ज्वैलरी स्टोर भी खोला है। नीलम कोठारी ने मुंबई से ज्वैलरी डिजाइनिंग का फॉर्मल कोर्स भी किया है। इसके बाद वे इस बिजनेस से जुड़ गईं। आज नीलम ने ज्वैलरी इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बनाया है।
- बोटोक्स ट्रीटमेंट को लेकर नीलम कोठारी ने दिया बयान, कहा खूबसूरत दिखने में बुराई क्या है
- दिल दे बैठे थे इस हीरोइन को गोविंदा, फिर इस कारण से नहीं हो पाई शादी!