Netflix Will Release New Series And Movies Soon: कोरोना संक्रमण के फैलाव के बाद से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है। ऐसे में भारतीय दर्शकों के पास मनोरंजन का एक बड़ा सहारा केवल डिजिटल प्लेटफार्म ही है। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ज़ी फाइव, सोनी लिव, अमेज़न प्राइम वीडियो और ऑल्ट बालाजी आदि कुछ ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म हैं जहाँ फिल्मों के साथ ही नई वेब सीरीज भी देखने को मिल जाती हैं। इनमें से सबसे ज्यादा लोग नेटफ्लिक्स (Netflix) देखना पसंद करते हैं। भारतीय दर्शकों के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर कुल 17 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने इन फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज़ होने की घोषणा भी कर दी है। आइये जानते हैं नेटफ्लिक्स पर कौन सी वो फिल्में और वेब सीरीज हैं जो जल्द रिलीज़ होने जा रही है।
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने टीज़र जारी कर दी जानकारी
गौरतलब है कि, बंद पड़े सिनेमाघरों की वजह से लोग इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन के लिए विशेष रूप से निर्भर हैं। डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ भारतीय दर्शकों के बढ़ते रूझान को देखते हुए अब बड़े प्रोडक्शन हाउस भी और फिल्म मेकिंग कंपनी भी अपने कंटेंट को इन्हीं प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में रिलीज़ करने जा रही है। बीते दिनों हॉटस्टार ने भी एक टीज़र जारी कर कुछ फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा की थी। आज नेटफ्लिक्स ने भी एक टीज़र जारी किया है जिसमें जल्द ही कुल 17 वेब सीरीज और फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा की गई है। ये सभी इंडियन ओरिजिनल कंटेंट हैं जिन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है। बता दें कि, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किये जाने वाले कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। इसमें जहान्वी कपूर की फिल्म “गुंजन सक्सेना : दी कारगिल गर्ल” का विशेष रूप से जिक्र था। लेकिन अब दर्शकों के लिए भारत में बनी कुछ अहम फिल्मों और वेब सीरीज को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।
नेटफिल्क्स पर जल्द देखने को मिलेंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नेटफ्लिक्स पर जिन कुल 17 फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज़ किया जाएगा उसमें कुछ बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं। यहाँ आपको अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय दत्त, अनिल कपूर, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की कुछ फिल्में देखने को मिलेगी।
यह रही पूरी लिस्ट :
- जहान्वी कपूर और पंकज त्रिपाठी की “गुंजन सक्सेना”
- राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख की “लूडो”
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की “रात अकेली है”
- संजय दत्त की “टोरबाज”
- भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की “डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे”
- यामी गौतम और विक्रांत मेसी अभिनीत “गिन्नी वेड्स सन्नी”
- तब्बू और ईशान खट्टर अभिनीत “ए सूटेबल बॉय”
- प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की “मिसमैच्ड”
- पूजा भट्ट और अमृता सुभाष की “बॉम्बे बेगम्स”
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की “सीरियस मेन”
- नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की “मसाबा मसाबा”
- अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की “एके वर्सेज एके”
- बॉबी देओल की “क्लास ऑफ़ 83”
- शबाना आजमी की “काली खुही”
- स्वरा भास्कर और रवि पटेल की “भाग बीनी भाग”
- काजोल, मिथिला पालकर और तन्वी आजमी की “टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी”
तो बस इस कोरोना काल में आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था कर दी गई है जल्द ही ये सभी फिल्में और वेब सीरीज आपको नेटफिल्क्स पर देखने को मिल जाएंगी।
यह भी पढ़े
- विद्या बालन ने इस अलग अंदाज़ में शेयर की ‘शकुंतला देवी’ की वीडियो, आज रिलीज़ होगा ट्रेलर
- South Indian Movies: साउथ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म का बनेगा रिमेक, राजकुमार राव होंगे हीरो