Ranbir Kapoor Shamshera Release Date: कोरोना के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई थी। लेकिन अब उन सबकी रिलीज डेट सामने आने लगी है। इसी कड़ी में नया नाम शमशेरा का भी जुड़ गया है। दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी लंबे समय से था। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म के एक टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
क्या है कहानी
‘शमशेरा'(Shamshera) की कहानी आपको आजादी से पहले के समय में ले जाएगी। यह एक डकैत की कहानी है जिसमें लीड किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। पहले यह फिल्म 18 मार्च 2022 को रिलीज होनी थी लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए इसकी रिलीज टाल दी गई। अब यह फिल्म आने वाली 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
हिंदी के अलावा ये फ़िल्म तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है।