Sonu Sood Explains Jaggery-making Process In Hindi: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्मों के साथ ही अपने सोशल वर्क के लिए भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग ही वीडियो शेयर किया है जिसे देख सबके मुंह में पानी आने लगा है। दरअसल सोनू सूद ने चंडीगढ़ से वीडियो शेयर कर अपने फैंस को देसी अंदाज में गुड़ बनाने का तरीका सिखाया है।
देसी गुड़ बनाने का तरीका सिखाते आये नजर(Sonu Sood Explains Jaggery-making Process In Hindi)
सोनू ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने फैन्स से बातें करते नजर आ रहे थे। साथ ही इस वीडियो के थ्रू वो उन्हें विजुअल टूर पर भी लेकर जाते हैं । सोनू ने खुलासा किया कि वो चंडीगढ़ के एक फेमस गुड़ की दुकान पर हैं। वहां उनके पास बड़ी तादाद में गन्ने भी रखे नजर आ रहे थे। सोनू इस वीडियो में बताते नजर आए कि कैसे इस गन्ने का जूस निकाला जाता है। जूस निकालने के बाद उसे एक बड़े से कड़ाहे में गर्म किया जाता है। जिससे गुड़ तैयार होता है। वीडियो के आखिर में सोनू उस दुकान के मालिक से भी सबका परिचय करवाते हैं।
लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने मैसेज
वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने इसके कैप्शन में लिखा, “पंजाब की इस खूबसूरत सी सुबह में आज गुड़ बनाते हैं। आइए हम सब मिलकर छोटे लोकल उद्योगों को सपोर्ट करें। उनके काम करने के तरीके को देखें, उनका सहयोग करें और उनके प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा खरीदें। आपको बता दें कि सोनू सूद काफी फूडी भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके कुकिंग वीडियोज ‘सोनू दा ढाबा’ के नाम से काफी चलते हैं।
- अब एयर एशिया की मदद से सोनू सूद ने इतने प्रवासियों को पहुंचाया घर !
- आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर सोनू सूद ने किया ट्वीट, बोले….
जल्द ही नजर आएंगे नई फिल्म में
सोनू सूद ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन अभिनंदन करेंगे। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया था। इस फिल्म को जी स्टूडियोज और उनकी पत्नी सोनाली सूद की शक्ति सागर प्रोडक्शंस बना रही है। इसके अलावा उनकी एक फ़िल्म किसान भी आने वाली है। सोनू को आखिरी बार रोहीत शेट्टी द्वारा निर्देशित सिम्बा में देखा गया था