Sonu Sood Helps Suresh Raina: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जिस तरह से पिछले लॉकडाउन के वक्त से ही जरूरतमंदों को मदद पहुंचाते आए हैं, उसकी वजह से वे गरीबों के मसीहा कहे जाने लगे हैं। भले ही सोनू सूद खुद भी हाल ही में कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे, लेकिन लोगों की मदद करने का जुनून अब तक उनके सिर से उतरा नहीं है। इस बार उन्होंने सुरेश रैना की मदद की है।
दरअसल हुआ यह कि मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक ट्वीट करके यह बताया था कि उनकी मौसी मेरठ में रहती हैं। उनकी उम्र 65 साल की है। फेफड़ों के संक्रमण का वे शिकार हो गई हैं। अस्पताल में वे भर्ती हैं। इस वक्त उन्हें ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है।
सोनू सूद ने दिया यह जवाब
सोनू सूद ने तुरंत उनके इस ट्वीट का जवाब दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने यह लिखा कि 10 मिनट में वे ऑक्सीजन भेज रहे हैं। इतना ही नहीं, अपने इस ट्वीट में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग भी किया।
यह भी पढ़े
- इसके इलाज के लिए बिहार में मांगा ई-पास, डीएम ने यूं दिया जवाब
- पहलवान सुशील कुमार पर इस संगीन जुर्म में एफआईआर, तलाश में दिल्ली पुलिस
सोनू सूद फाउंडेशन के तहत
गौरतलब है कि सोनू सूद फाउंडेशन के अंतर्गत सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने के वक्त कुछ समय के लिए वे दूर जरूर हुए थे, लेकिन जैसे ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, एक बार फिर से वे लोगों की मदद करने में जुट गए।