बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले अब डरा रहे हैं, क्योंकि राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख को भी पार कर गई है। इसी के चलते बिहार में नीतीश कुमार सरकार की तरफ से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है और कई तरह की सख्त पाबंदियां भी लागू की गई हैं।
ई-पास की सुविधा
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी आपातकालीन सेवाओं एवं लोगों के कुछ जरूरी काम के लिए उन्हें ई-पास प्रदान करने की सुविधा सरकार और प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इस ई-पास के लिए आवेदन तो आ रहे हैं, लेकिन कई आवेदन ऐसे भी हैं, जिन्हें पढ़कर किसी को भी हंसी आ जाए।
पूर्णिया के डीएम ने किया ट्वीट
ई-पास के लिए एक इसी तरह का आवेदन पत्र पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि ई-पास प्राप्त करने के लिए कई लोगों ने आवेदन पत्र दिए हैं, लेकिन कुछ आवेदन इस तरह के भी आ जाते हैं। इस आवेदन पत्र में आवेदक ने पास की वजह बीमारी बताई है और लिखा है कि माथे और चेहरे पर पिंपल के इलाज की जरूरत है।
यह भी पढ़े
ट्विटर ने सस्पेंड किया कंगना का अकाउंट, तो यहां से मिला यह खास आमंत्रण
जिलाधिकारी ने लिखा
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस पर लिखा है कि तुम्हारा पिंपल का इलाज तो भाई अभी इंतजार कर सकता है। जिलाधिकारी द्वारा पोस्ट किए गए इस आवेदन से पता चलता है कि बिहार में ई-पास पाने के लिए लोग किस-किस तरह के बहाने बना रहे हैं।