Sunny Deol Announces Border 2: सनी देओल, जिन्होंने हाल ही में ‘गदर-2’ के साथ बड़ी सफलता हासिल की है, अब अपनी एक और हिट फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ की घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सनी देओल कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा, उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम कहने, आ रहा है।”
घोषणा वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को ‘भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म’ के रूप में प्रस्तुत किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ का लोकप्रिय गाना ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा है, जिसे सोनू निगम और रूपकुमार राठौड़ ने गाया था।
इस बार ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन जेपी दत्ता नहीं बल्कि अनुराग सिंह करेंगे। अनुराग सिंह इससे पहले ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘पंजाब 1984’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों की अभी घोषणा नहीं की गई है। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे।
बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की हिट वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था। इस फिल्म की निर्देशन, कहानी और स्टारकास्ट सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 39.45 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
- 35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप
- बॉलीवुड के हीमैन के बदले हालात, बासी रोटी खाने को हुए मजबूर, वायरल हुई तस्वीर
सनी देओल की इस नई घोषणा ने उनके प्रशंसकों में भारी उत्साह पैदा कर दिया है, और अब सभी ‘बॉर्डर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।