Total Dhamaal Trailer इस फिल्म का ट्रेलर देखते ही पता चलता है कि फिल्म मे काफी कॉमिडियन और फनी सीन है। आप इस फिल्म का ट्रेलर देखते के साथ अपने आप को हसने से रोक नहीं पाएंगे।
टोटल धमाल के ट्रेलर में भी दिखा टोटल धमाल, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट, देखें वीडियो (Total Dhamaal Trailer)


इस फिल्म की कहानी 50 करोड़ के खजाने के पिछे बनायीं गयी हैं। जिसमे हर कोई इन पैसो के पिछे घूमता रहता है और इसी बीच कई मजेदार सीन देखने को मिलते है। जिसमे कोई शेर के सामने आ जाता है तो कोई चिम्पांजी से टक्कर ले लेता है।
यह फिल्म इंद्र कुमार (Indra Kumar) के निर्देशक में बनी है। इस फिल्म के ट्रेलर मे कई मजेदार डायलॉग् को शामिल किया गया है। जिसमे अनिल कपूर एक सीन मे कहते हैं कि, “लोग जानते नहीं है, मुझसे बड़ा कुत्ता कोई नहीं है।” फिर माधुरी दीक्षित कहती हैं, “मैं जानती हूं।” और दूसरा सीन जब अरशद वारसी कहते हैं, “पैसे तो मैं लेके ही छोडूंगा।” तो जावेद जाफरी कहता हैं कि, “पैसे ले लेंगे तो छोड़ेंगे क्यों? ऐसे ही डायलॉग्स इस ट्रेलर मे और भी आपको देखने को मिलेंगे। अभी तक इस ट्रेलर को 2 करोड से ज्यादा लोग देख चुके है।
जिससे लोगो मे इस को देखने का काफी करेज है। यह फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी।