Celebrities Earning Through Instagram: जब भी कोई आदमी आम होता है तो चाहे वो कितना हाथ पैर मार लें लेकिन उन्हें कमाई का जरिया आसानी से नहीं मिल पाता है लेकिन अगर आप खास आदमी बनते जा रहे हैं तो आपकी सोर्स ऑफ इनकम भी बढ़ती जाती है। फिर वो दुनिया का कोई इंसान हो बस वो एक बार पब्लिक की नजर में आ जाएं फिर उनकी कमाई हर तरफ से होने लगती है। फिर अगर वे सोशल मीडिया Instagram Post भी करें तो भी उन्हें पैसा मिलता ही है। यहां हम बात दुनिया के कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज की करने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया से लाखों-करोड़ों कमाते हैं।
Instagram Post से कमाने वाले सितारे
सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और ऐसे में सेलिब्रिटी फैंस के लिए अपनी हर पहली तस्वीरें शेयर करते हैं फिर वो इंस्टग्राम हो, फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर कोई और सोशल प्लेटफॉर्म हो। सेलिब्रिटीज के जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं उन्हें इन सोशल साइट्स से। अगर आप सेलिब्रिटी हैं तो आपकी जेब में भी पैसे ही पैसे हैं। फोटो अपलोड करते उन्हें जितने ज्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर मिलता है वे उतना ही ज्यादा पैसा कमाते हैं। क्या आप जानते हैं इन सितारों की अपनी पोस्ट से कमाई क्या है ?
1. कायरी जेनर (Kylie Jenner)
हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कमाई है और इंस्टा पर 141 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 8.73 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @kyliejenner से होता है।
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है और इसके जलवा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखता है। इंस्टा पर इनके 176 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.73 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @cristiano से होता है।
3. किम कार्दशियन (Kim Kardashian)
हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियम की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है। इंस्टा पर इनके 144 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.28 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @kimkardashian से होता है।
4. सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez)
अमेरिकन सिंगर सेलेना गोम्ज कभी जस्टिन बीबर को डेट करती थीं और इस वजह से ये ज्यादा फेमस हुई थीं। इंस्टा पर इनके 153 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.12 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @selenagomez से होता है।
5. ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson)
कभी रेसलिंग करने वाले रॉक एक्टर ड्वेन जॉनसन की फैन फॉलोविंग दुनियाभर में है। इनके इंस्टा पर 150 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन्हें एक पोस्ट के 6.09 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @therock है।
6. जस्टिन बीबर (
अमेरिका के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने बहुत कम उम्र से गाना शरु कर दिया था और आज इन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इंस्टा पर इनके 115 मिलियन फॉलोवर्स है और इससे उन्हें प्रति पोस्ट 4.98 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @justinbieber है।
7. टेलर स्विफ़्ट (Taylor Swift)
अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ़्ट ने बॉलीवुड में कई सारे गाने गाए हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं। इनके 119 फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर हैं और इन्हें एक पोस्ट के 5.16 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @taylorswift है।
8. नेमार जूनियर (Neymar)
मशहूर फुटबॉल के इंस्टाग्राम पर 123 मिलयन फॉलोवर्स हैं औऱ ये एक पोस्ट से 4.98 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @neymarjr है।
9. लियोनल मैसी (Lionel Messi)
फुटबॉल के दमदार और मशहूर प्लेयर लियोनल मैसी की फैन फॉलोविंग दुनियाभर में है। इनके इंस्टाग्राम पर 1.26 मिलियन फॉलोविंग है और इन्हें प्रति पोस्ट 4.47 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @leomessi से होता है।
10. कैंडल जेनर (Kendall Jenner)
अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस कैंडल जेनर के इंस्टाग्राम पर 114 मिलियन फैंस फॉलोविंग है। इन्हें प्रति पोस्ट 4.22 करोड़ रुपये मलिते हैं और इनका इंस्टाग्राम हैंडस @kendalljenner से होता है।
11. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दुनियाभर में फैंस हैं। मगर इंस्टाग्राम पर उनके 43.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उन्हें प्रति पोस्ट के करीब 1.87 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @priyankachopra से होता है।
12. विराट कोहली (Virat Kohali)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के इंस्टाग्राम पर 38.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इन्हें प्रति पोस्ट करीब 1.35 करोड़ रुपये मिलते हैं और इनका इंस्टाग्राम हैंडल @virat.kohli से होता है।