बॉलीवुड(Bollywood) के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra Deol) लगातार किसानों के समर्थन में उतरे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया(Social Media) में पोस्ट करके किसानों के लिए इंसाफ की मांग उनकी ओर से की जाती रही है। एक बार फिर से धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से किसानों की फोटो शेयर की है और उन्हें जल्द इंसाफ देने की मांग की है।
किया यह ट्वीट
धर्मेंद्र(Dharmendra Deol) ने किसानों के समर्थन में किये गए ट्वीट में लिखा है कि “अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। तेजी से सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए।”
धर्मेंद्र ने यह लिखा है कि मेरे किसान भाइयों को आज इंसाफ मिल जाए। जी जान से मैं इसके लिए अरदास करता हूं। हर एक नेक रूह को इससे सुकून हासिल हो जाएगा।
आज फिर से वार्ता
गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान बीती 26 नवंबर से ही बैठे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ अब तक सात दौर की वार्ता उनकी हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। किसान नेता और केंद्रीय मंत्री की मुलाकात एक बार फिर से सोमवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रही है।
तब हुए थे ट्रोल
इससे पहले भी धर्मेंद्र को किसानों का समर्थन करते हुए देखा गया था। तब उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा था कि “किसान भाइयों की समस्या का कोई हल सरकार जल्द निकाल ले। यही सरकार से मेरी प्रार्थना है। कोरोना के मामले दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह देखकर दुख होता है।”
जब धर्मेंद्र का यह ट्वीट वायरल हुआ था तो वे ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए थे। ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को वहां से डिलीट कर दिया था।
यह भी पढ़े
- कानूनों की वापसी से लेकर डीजल के दाम आधे करने तक, किसानों ने सरकार के सामने रखीं ये मांगें
- धर्मेंद्र देंगे किसानों को समर्थन, उनका कष्ट देखकर है परेशान