KK And Jyothy Love Story: मशहूर सिंगर केके के निधन से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर छा सी गई है। फैंस अभी भी सदमे में है, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि केके अब हमारे बीच नहीं रहें। बता दें जब उनका निधन हुआ वह कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन परफॉरमेंस के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे गिर गए। जिसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
महज 53 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर में अनगिनत गाने गाए और इन गानो से लोगों का दिल भी जीता। लेकिन, इसी के साथ वो अपनी पर्सन और प्रोफेशनल लाइफ को भी काफी अलग और नीजी रखना पसंद करते थे। दरअसल, काफी कम ही लोग जानते थे कि केके ने जिससे शादी की वो उनका बचपन का प्यार थीं। उनकी पत्नी ज्योति संग उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं, जिन्हें वह इस दुनिया में अकेला छोड़ चले गए।
केके और ज्योति की लव स्टोरी?
कपिल शर्मा शो में इंटरव्यू के दौरान केके ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात ज्योति से 6 क्लास में हुई थीं। तब से दोनों अभी तक एक साथ थे। उन्होंने आगे बताया था, ‘मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति। मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर पाया था। कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं।
ज्योति से शादी करना नहीं था आसान
केके ने अनुसार दोनों का शादी करना इतना आसान नहीं था। जिस समय ज्योति संग उनकी शादी की बात चल रही थी तब वे बेरोजगार थे। और ऐसे में ज्योति के माता पिता ने केके से कहा था कि शादी के लिए उनके पास नौकरी होनी ज़रूरी है।
बता दें कि अपनी पत्नी ज्योती से शादी करने के लिए केके ने सेल्समैन तक की जॉब की थी। हालांकि ये नौकरी उन्होंने महज तीन महीने तक ही की थी। जब साल 1991 में केके की पहली एल्बम ‘पल’ रिलीज हुई थी। और इसी साल दोनों ने शादी भी कर ली थी।
अपनी पत्नी ज्योती के सपोर्ट से केके ने हिंदी जगत के साथ साथ कई भाषाओं में नाम कमाया। केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया, गुजराती और हिंदी भाषाओं में गाने गए थे। उन्होंने अब तक 700 से अधिक गाने गाए और रिकार्ड किए थे।
केके मशहूर बॉलीवुड गाने
केके जब तक थे तब तब उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी लोकप्रिय गीत दिए थे।
- 1999 में आई हम दिल दे चुके सनम का ‘तड़प तड़प के इस दिल से’
- तमिल गीत ‘अपाडी पोडु’
- 2002 में देवदास का गाना ‘डोला रे डोला’
- 2006 में आई फिल्म वो लम्हे का गाना ‘क्या मुझे प्यार है’
- 2007 में ओम शांति ओम का गाना से ‘आंखों में तेरी’
- 2008 में बचना ऐ हसीनों का ‘खुदा जाने’
- 2013 में आशिकी 2 का ‘पिया आए ना’
- 2013 में मर्डर 3 से ‘मत आजमा रे’
- 2014 में हैप्पी न्यू ईयर से ‘इंडिया वाले’
- 2015 में बजरंगी भाईजान से ‘तू जो मिला’ जैसे कई मशहूर गाने गाए थे।