Nattu kaka of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah passes away:तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पॉपुलर किरदार नट्टू काका का रविवार को निधन हो गया। वे 77 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका असली नाम घनश्याम नायक था। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले घनश्याम के निधन ने सभी को दुखी कर दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम के साथ और भी कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया है।
लंबे समय से था कैंसर
घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। इसी के चलते कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र और बीमारी के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन फिर भी वे तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे। शो की पॉपुलर कैरेक्टर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने घनश्याम नायक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें एक मजबूत और प्रेरणादायक शख्स बताया. मुनमुन ने लिखा- ‘वे संस्कृत के दो श्लोक पढ़कर सुनाते थे और बताते थे कि कैसे कीमोथेरेपी के बाद उनका उच्चारण इतना साफ है। हम उन्हें सेट पर स्टैंडिंग ओवेशन देते थे। सेट पर किसी भी बात के लिए उनके पास सही टाइमिंग होती थी। सेट उनके लिए उनके दूसरे घर जैसा था। वो हमेशा मुझे अपनी बेटी जैसी मानते थे और प्यार से दीकरी कहकर बुलाते थे।’
परेशानी से भरा रहा आखिरी साल
तारक मेहता की टीम की माने तो घनश्याम नायक का अंतिम साल खराब तबीयत के कारण बहुत परेशानियों भरा रहा। इसके बावजूद वे हमेशा काम करते रहने के इच्छुक थे और हमेशा पॉजिटिव रहते थे। शो की टीम के अलावा फैंस ने भी घनश्याम नायक को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।
- बबीता जी जेठालाल पर हुईं आग बबूला, वेलेंटाइन पर गुलदस्ता फेंक जेठलाल को निकाला घर से बाहर
- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस अंबिका(Ambika Aka Mrs Hathi) ने दिशा को किया याद