Netflix new feature Play Something: यदि आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल प्ले समथिंग फीचर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। पहले से जो कंटेंट आफ नेटफ्लिक्स पर देखते आ रहे हैं, उसी से मिलते-जुलते कंटेंट आपको प्ले समथिंग पर क्लिक करने के साथ ही देखने के लिए मिलने लगेंगे।
नए फीचर की खासियत
नेटफ्लिक्स के नए प्ले समथिंग फीचर की यह खासियत है कि यदि आप पहले से कुछ देख रहे थे और उसे आप पूरा नहीं देख पाए हैं, तो इसे ऑन करने पर आपको वह चीज देखने के लिए मिलने लगेगी। वैसे, जो भी फिल्में या फिर सीरीज आप पहले पूरी तरीके से देख चुके हैं, दोबारा ऑन करने पर यह आपको देखने के लिए नहीं मिलेगी।
मौजूद हैं कई बटन
इसकी स्क्रीन पर बाईं और दाईं ओर कई बटन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप अलग-अलग चीजों के लिए कर सकते हैं। बाहर निकलने के लिए एक एग्जिट बटन बाईं तरफ कोने पर दिया गया है, जिसे दबाकर नॉर्मल ब्राउजिंग में आप लौट सकते हैं।
यह भी पढ़े
- कमाल की है नई जनरेशन स्कोडा फाबिया, ये फीचर्स बना रहे खास
- इसके इलाज के लिए बिहार में मांगा ई-पास, डीएम ने यूं दिया जवाब
प्ले समथिंग इल्स का विकल्प
कुल मिलाकर सार यह है कि आपको प्ले समथिंग का विकल्प टीवी पर इसे इस्तेमाल करने के दौरान आपकी प्रोफाइल के नीचे मिलेगा। यहां आप इसका चयन करके अपने मनपसंदीदा कंटेंट को ढूंढ कर देख सकते हैं। हो सकता है कि कोई भी कंटेंट आप पसंद नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में आप चाहें तो प्ले समथिंग इल्स के विकल्प को भी चुन सकते हैं।