Rahul vaidya Disha Parmar Sangeet Party: जब से राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी हुई है, तब से उनकी शादी, रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी आदि से जुड़े फोटोज और वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं। अली गोनी और जैस्मिन भसीन तो इनकी शादी में नजर आए ही, साथ में पवित्रा पुनिया और एजाज खान की जोड़ी भी यहां देखने के लिए मिली।
अली गोनी और विंदू दारा सिंह का परफॉर्मेंस
राहुल वैद्य और दिशा परमार की संगीत सेरेमनी में अली गोनी और विंदू दारा सिंह का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है, जिसके वीडियोज सामने आए हैं। दिल दीवाने गाने पर राहुल ने भी इस दौरान परफॉर्मेंस दी। साथ में याद तेरी गाना भी उन्हें गाते हुए देखा गया।
पवित्रा और एजाज का डांस
दिशा परमार जहां इस सेरिमनी में ब्लू कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं ब्लैक कलर के जैकेट और पैंट में राहुल गजब के हैंडसम दिख रहे थे। इस दौरान पवित्रा और एजाज के डांस और रोमांस का वीडियो भी देखने लायक है।
ये भी रहे मौजूद
राहुल और दिशा की संगीत सेरेमनी में आकांक्षा पुरी, राखी सावंत, विकास गुप्ता, रश्मि देसाई और अर्शी खान जैसे सितारों को भी इंजॉय करते हुए देखा गया है। खासकर जब राहुल और दिशा की एंट्री हुई, तो वह वीडियो देखने लायक है। दिशा परमार को भी इस दौरान एक सोलो परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया। साथ ही उन्होंने अपने डांस से भी हर किसी का दिल जीत लिया।
- द कपिल शर्मा शो में अब से कॉमेडी का डबल डोज, टीम से जुड़े ये दिग्गज कॉमेडियन
- धर्मेंद्र ने बताया, दिलीप कुमार की कौन-सी चीज चुरा कर उन्होंने पूरी की हसरतें
बीते 16 जुलाई को राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी हुई थी। बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने के दौरान बिग बॉस के घर में ही दिशा परमार को राहुल वैद्य ने प्रपोज कर दिया था।