Rashami Desai Nandish Sandhu: बिग बॉस 13 के घर में इन दिनों जो दो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा मे हैं वो हैं रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला। जी हां इन दोनों ने जब से घर में कदम रखा है तभी से दोनों के बीच लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं। बात करें रश्मि देसाई की तो वो घर में जितनी पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर वो घर के बाहर भी रही हैं। लेकिन घर के बाहर वो अपने सीरियल्स से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहीं।
एक साल में ही हुई अनबन
कलर्स टीवी के फेमस सीरियल उतरन में नंदिश को असली पहचान मिली। बता दें कि टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही नंदिश और रश्मि की मुलाकात हुई थी। दोनों ने तभी एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर शादी करने का फैसला लिया। बता दें कि नंदिश और रश्मि ने साल 2012 में एक-दूसरे से शादी कर ली। लेकिन शादी के लगभग एक साल बाद ही दोनों के रिश्तों में अनबन की खबरें आने लगीं और 4 साल में ही दोनों की शादी टूट गई और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
फैंस को लगा था झटका
रश्मि और नंदिश के तलाक से उनके फैंस काफी शॉक्ड हुए थे। मीडिया में भी दोनों के तलाक को लेकर कई तरह की खबरे सामने आईं। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के तलाक की असल वजह क्या है। खबरों की मानें तो रश्मि ने नंदिश से तलाक लेने की वजह उनकी कई लड़कियों के साथ दोस्ती को बताया था। वही नंदिश की मानें तो वो रश्मि के जरूरत से ज्यादा पजेसिव होने की वजह से परेशान थे। दरअसल, एक बार नंदिश की एक लड़की के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसके बाद से ही दोनों का तलाक होना तय माना जा रहा था।
लड़कियों से दोस्ती बनी वजह
रश्मि ने एक इंटरव्यू में अपने और नंदिश के तलाक पर बात करते हुए कहा था कि, ‘अगर वो इस रिश्ते को अपना 100 फीसदी देता तो कुछ भी खराब ना होता। मुझे कभी उसकी किसी फीमेल दोस्त से दिक्कत नहीं हुई। मैंने कभी उस पर शक नहीं किया। मैं अपने काम और ट्रैवल में ही बहुत व्यस्त रहती थी। मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं। वो कर भी रहा है तो एंज्वॉय करे। मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं।’
तमाम कोशिशों के बाद हुआ तलाक
वहीं जब उनके और नंदिश के तलाक को लेकर रश्मि से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में कहा था, ‘तलाक की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए, इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया है।’
घर से निकाल देते थे नंदिश
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा था, ‘जो भी बातें सामने आईं वो सिर्फ नंदिश के पक्ष में ही थीं। मैंने काफी समय तक खुद को रोककर रखा। मुझे लगता था कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। लेकिन अब मैं बोलना चाहती हूं। मैंने कभी अपने मन से घर छोड़ने की कोशिश नहीं की। मुझे हमेशा घर से निकाला जाता था।’