सलमान अपनी एक्टिंग के साथ अपने लुक्स, स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों में रहते हैं। सलमान खान का स्टाइल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ऐसा कई बार हुआ है जब उनके स्टाइल को लोगों ने कॉपी किया है और वो स्टाइल लोगों के बीच काफी फेमस भी हुआ है।
हम सब जानते हैं कि इन दिनों सलमान खान बिग बॉस का तेरहवां सीजन होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान इससे पहले बिग बॉस के 10 सीजन होस्ट कर चुके हैं। काफी लंबे अरसे से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं और इन सभी सीजनों में सलमान का लुक बिल्कुल अलग दिखाई दिया। सलमान खान ने बिग बॉस के जितने भी सीजन होस्ट किए हैं, उन सभी में बिल्कुल अलग और स्टाइलिश नजर आए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के सफर में कैसा रहा सलमान खान का लुक।
बिग बॉस सीजन 4
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss.jpg)
सलमान खान ने सबसे पहले बिग बॉस का सीजन 4 होस्ट किया था। इस पूरे सीजन में सलमान खान एक रॉकस्टार के लुक में नजर आए थे। उन्होंने इस सीजन में सीक्विन की जैकेट पहनी थी और उनके साथ गॉगल लगाकर अपने लुक को कंपलीट किया था। सलमान इस लुक में किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे थे।
बिग बॉस सीजन 5
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-1.jpg)
बता दें कि बिग बॉस के सीजन 5 को सलमान खान और संजय दत्त ने मिलकर होस्ट किया था। इस सीजन में सलमान खान वेलवेट की जैकेट पहने नजर आए थे। वेलवेट जैकेट के साथ सलमान खान ने अपने लुक को रिब्ड जींस पहनकर कंपलीट किया था। सलमान इस लुक में बेहद हॉट लग रहे थे। बता दें कि इस सीजन में सलमान के साथ ही संजू बाबा ने भी वेलवेट जैकेट्स पहनी थीं।
बिग बॉस सीजन 6
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-2.jpg)
वहीं बिग बॉस के सीजन 6 में सलमान खान थ्री पीस सूट में नजर आए थे। थ्री पीस सूट के साथ सलमान खान ने क्लीन शेव रखा था। बता दें कि सलमान खान हमेशा ही क्लीन शेव लुक में बेहद हॉट नजर आते हैं। बता दें कि बिग बॉस का यह सीजन हिट साबित हुआ था।
बिग बॉस सीजन 7
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-3.jpg)
वहीं बात करें बिग बॉस के सीजन 7 की तो इस सीजन में शो की थीम रखी गई थी, ‘जन्नत का वाओ और जहन्नुम का आउ’। बता दें कि इस सीजन में सलमान ने कई लुक्स ट्राई किए थे। इस पूरे सीजन में वो हर बार शो को होस्ट करने एक नए लुक में नजर आते थे। हालांकि, इस सीजन में उन्होंने ज्यादातर डार्क रंग के कपड़े पहने हुए थे।
बिग बॉस सीजन 8
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-4.jpg)
बिग बॉस के सीजन 8 में सलमान खान यूनिफॉर्म पहने नजर आए थे। सलमान खान ने इस सीजन में एक पायलट की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर सलमान के इस लुक को काफी पसंद किया गया था।
बिग बॉस सीजन 9
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-5.jpg)
बिग बॉस के सीजन 9 में सलमान एकदम अलग लुक में नजर आए थे। इस सीजन में सलमान खान के छोटे बाल थे और उन्होंने शिमरी सूट पहन रखा था। बता दें कि इस पूरे सीजन में ही सलमान ने अपना यही लुक रखा था।
बिग बॉस सीजन 10
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-6.jpg)
बिग बॉस के इस सीजन में सलमान खान ने हर शो में अलग-अलग जैकेट पहन रखी थी। बता दें कि यह पहली बार था जब बिग बॉस के घर में कॉमनर्स को भी एंट्री मिली थी। वहीं बात करें सलमान खान के लुक की तो उन्होंने पूरे सीजन में प्रिंटेड, एम्बरॉइडरी वाली जैकेट्स और वेलवेट की अलग-अलग तरह की जैकेट्स पहनी थी और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया था।
बिग बॉस सीजन 11
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-7.jpg)
वहीं बिग बॉस सीजन 11 में सलमान खान ने हल्की दाढ़ी-मूछें रखी थी। इसके साथ ही सलमान ने अपने ब्लेजर में अलग-अलग तरह के ब्रोच और पॉकेट स्क्वेयर के साथ इस लुक को कम्प्लीट किया था।
बिग बॉस सीजन 12
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-8.jpg)
बिग बॉस के इस सीजन में भी सलमान खान फ्रेंच कट दाढ़ी और मूंछों में नजर आए थे। सलमान के इस लुक को काफी पसंद किया गया था। सलमान खान का ये लुक बाकी सीजनों से वाकई बहुत हटकर था।
बिग बॉस सीजन 13
![salman khan viral different experiments with looks bigg boss](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2019/12/salman-khan-viral-different-experiments-with-looks-bigg-boss-9.jpg)
बिग बॉस के सीजन 13 में भी सलमान के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। सलमान इस सीजन में थोड़े सिंपल और फॉर्मल कपड़े पहन रहे हैं। इस सीजन में कई बार वह पुराने स्टाइल के बेल बॉटम जींस में भी नजर आ चुके हैं।