बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) के पहले वीकेंड का वार में बॉलीवुड के दबंग खान और शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर खबर ली। सलमान खान(Salman Khan) ने इससे पहले सारे कंटेस्टेंट को अलर्ट किया था कि वे सभी अपने गेम को सुधार लें अन्यथा इसका हर्जाना उन्हें महंगा पड़ सकता है। इस मौके सलमान ने 10 फ्रेशर्स कंटेस्टेंट को कहा था कि वह अपना सामान पैक कर लें और घर से बाहर निकल जाएं।
घर से बाहर हुईं गुरपाल
हालांकि गुरपाल के एविक्शन में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा और इसके लिए दर्शकों को अगले एपिसोड का इंतजार करना होगा। लेकिन इससे पहले भी सलमान खान ने गुरपाल सारा को सचेत किया था कि वह शो में बिल्कुल भी लोगों को एंटरटेन करते नजर नहीं आ रहीं जिसका असर एविक्शन में पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक शो के सीनियर्स ने भी सारा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए थे और वहीं एक टास्क ‘इसमें वह बात नहीं है’ में सारा का नाम लिया था।
शहनाज और हिमांशी का दिखा था जलवा
बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना शो के चर्चित चेहरों में से रहीं थीं जिन्होंने बिग बॉस के जरिए खूब नाम और शोहरत कमाई। वहीं शहनाज गिल शो के अंत तक जाने वाली कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में पंजाब की गुरपाल सारा का पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो जाना उनके फैंस के लिए करारा झटका साबित हो सकता है।