Songs When Feeling Low: हम सब ऐसे समय से गुज़रते हैं जब हम उदास होते हैं और ज़िन्दगी में कुछ अच्छा नहीं लगता। आपके फैसले आपको अच्छे नहीं लगते, आपका कुछ करने में मन नहीं लगता, ना ही आप किसी चीज़ के बारे में सोचते हैं क्योंकि कॉन्फिडेंस की कमी के कारण आपको लगता है कि आप कुछ करने में भी सफल नहीं हो पाएंगे।
हम सभी ने ऐसे दिनों का सामना किया है और किसी ना किसी तरीके से उस समय से बाहर भी निकले हैं। कभी-कभी हम उस समय को खुद ही भूल जाते हैं तो कभी अपने आत्मविश्वास से उस समय से निकलते हैं।
हर किसी के पास आत्मविश्वास को वापिस लाने के अलग अलग तरीके हैं। कुछ लोग ज़िन्दगी में रोमांच वापिस लाने के लिए म्यूजिक सुनने में विश्वास रखते हैं| म्यूजिक एक ऐसा माध्यम माना जाता है जिससे आप अपनी ज़िन्दगी में होने वाली चीज़ों को रिलेट करते हैं और आप गाने के साथ जुड़ जाते हैं।
यही कारण है की हमने आप में आत्मविश्वास दोबारा भरने के लिए कुछ गाने एकत्रित किये हैं
1. कोई कहे – दिल चाहता है (Koi Kahe Kehta Rahe)
बिगड़े दुनिया बिगड़ने भी दो
झगड़े दुनिया झगड़ने भी दो
लड़े जो दुनिया लड़ने भी दो, हम अपनी धुनं में गायें
दुनिया रूठे रूठने दो
बंधन टूटे टूटने दो
कोई छूटे छूटने दो ना घबराओ|
2. रूबरू – रंग दे बसंती (Roobaroo)
जो गुमशुदा सा ख्वाब था
वो मिल गया वो खिल गया
वो लोहा था पिघल गया
खिंचा खिंचा सा मचल गया
सितार में बदल गया|
3. आशाएं- इक़बाल (Aashayein)
कुछ पाने की हो आस आस
कुछ अरमान हो जो ख़ास ख़ास|
4. आज़ादियाँ- उड़ान (Aazaadiyan)
सुबह की किरणों को रोकें जो सलाखें हैं कहाँ
जो ख्यालों पर पहरे डालें
वो आँखें हैं कहाँ|
5. चले चलो – लगान (Chale Chalo)
बार बार हाँ बोलो यार हाँ
अपनी जीत हो उनकी हार हाँ|
आपका पसंदीदा कौन सा है?
यह भी पढ़े:
- इन सितारों की मौत आज भी है एक रहस्य, किसी को नहीं पता कैसे गयी इनकी जान
-
दीपिका शाहरुख़ नहीं सलमान के साथ करने वाली थीं डेब्यू, पर इस वजह से कर दिया था मना