Sonu Sood Hometown Moga Road Named On His Late Mother: कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आए। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो जा रहा है। सोनू सूद इस वीडियो में उस रोड पर खड़े हैं, जिसका नामकरण उनकी स्वर्गीय मां प्रोफेसर सरोज सूद(Prof. Saroj Sood Road) के नाम पर किया गया था। यह सोनू सूद के होमटाउन पंजाब के मोगा में स्थित है।
गुजरते थे मां-पिताजी
अपने इस वीडियो में सोनू सूद बता रहे हैं कि यह वही सड़क है, जिससे होकर उनकी मां और उनके पिताजी गुजरते थे। सोनू सूद इस वीडियो में यह बता रहे हैं कि मेरी जिंदगी की यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरी मां के नाम पर इस सड़क का नाम प्रोफेसर सरोज सूद रोड(Prof. Saroj Sood Road) रखा गया है।
मां को मिस कर रहे सोनू सूद
इस वीडियो को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि सोनू सूद अपनी मां को बहुत मिस कर रहे हैं। सोनू सूद बता रहे हैं कि इसी रोड(Sonu Sood Hometown Moga Road) से उन्होंने पूरी जिंदगी घर से कॉलेज और कॉलेज से घर की यात्रा की थी। सोनू सूद के मुताबिक उनकी जिंदगी का यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।
आधी रात सड़क पर
वे कह रहे हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि स्वर्ग में उनकी मां और पिताजी मुस्कुरा रहे होंगे। सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं कि इस वक्त रात के 2:30 बज रहे हैं और यहां से बस आगे ही मेरा घर स्थित है। इसी रोड से मैं अपने घर जा रहा हूं।
यह भी पढ़े
- अमिताभ के लिए यादगार बन गई ये मूवी, नाराजगी मिली तो साथ में करोड़ों की कार भी
- रिलीज हुआ ‘रूही’ का ट्रेलर, डराएंगी जान्ह्वी, हंसा-हंसा कर पेट फुला देंगे राजकुमार और वरुण
तारीफ कर रहे यूजर्स
सोनू सूद के इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सोनू सूद को सभी के लिए प्रेरणा बता रहे हैं। बहुत से लोग ट्वीट में अभी भी उनसे मदद की गुहार लगाते हुए दिख रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि आप जैसे लोग इस दुनिया में बहुत कम ही होंगे। बहुत से यूजर्स ने लिखा है कि उनकी मां बेटे के रूप में उन्हें पाकर खुद को बहुत ही भाग्यशाली महसूस करती होंगी। कई यूजर्स ने सोनू सूद को सच्चा भारतीय बताया है।