Stand By Me Doraemon 2: जो कार्टून शोज भारत में सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाते हैं, उनमें डोरेमॉन भी शामिल है। यह एक रोबोटिक मेल कैट का फिक्शन किरदार है, जिसकी कल्पना फूजिको फूजियो ने की थी। डोरेमॉन को तो बच्चे बहुत पसंद करते ही हैं, लेकिन जिस लड़के के घर में डोरेमॉन रहता है, उसे भी बच्चे बहुत प्यार देते हैं। इस नटखट बच्चे का नाम नोबिता है।
नोबिता की दोस्त शिजूका को डोरेमॉन बहुत चाहता है। यही कारण है कि शिजूका को इंप्रेस करने के लिए वह हमेशा कोशिश करता रहता है। दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो जाता है। इसके बावजूद डोरेमॉन, शिजूका और नोबिता के बीच अच्छी दोस्ती है।
आने वाला है सीक्वल
वैसे, कहानी अब आगे बढ़ने जा रही है और डोरेमॉन की अगली फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस बार नोबिता और शिजूका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म का यह सीक्वल होगा, जिसका नाम ‘Stand by Me Doraemon 2’ रखा गया है।
फरवरी में हो रही रिलीज
सीक्वल में नोबिता की अपनी बचपन की दोस्त शिजूका से शादी देखने के लिए मिलेगी। जापान में बीते नवंबर में इस फिल्म को रिलीज किया जा चुका है और अब इंडोनेशिया में यह आगामी फरवरी में रिलीज हो रही है।
टॉप ट्रेंड में हुई शामिल
सीबीआई पिक्चर्स ने ट्वीट करके जैसे ही इसकी जानकारी दी, सोशल मीडिया में नोबिता और शिजूका की शादी ट्रेंड होने लगी। करोड़ों फैंस ने सोशल मीडिया में ट्वीट के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
- पानी पिला देगा स्वरा भास्कर का ये लुक, रिलीज हुआ ‘आपके कमरे में कोई रहता है’ का ट्रेलर
- आज भी सुशांत को याद कर खड़े हो जाते हैं अंकिता के रोंगटे, वीडियो शेयर कर कही ये बात
फैन्स यूं दे रहे प्रतिक्रिया
एक यूजर ने जहां फिल्म के रिलीज होने पर अपनी आंखों में आंसू आने की बात कही, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि नोबिता की शादी तो उससे पहले हो गई।