SYL Song Removed: केंद्र सरकार के शिकायत के बाद सिद्धू मुझसे वाला का आखिरी गाना एसवाईएल (SYL) यूट्यूब के प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। हालांकि मूसे वाला के फैंस इस बात से आपत्ति दर्ज कर रहे हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला(Sidhu Moosewala) अपने फैंस के दिलों में आज भी अपने गानों से छाए हुए हैं, मूसे वाला के हत्या के बाद उनका आखिरी गाना एसवाईएल रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है। एसवाईएल(SYL) गाने के रिलीज के कुछ घंटों में ही 27 मिलीयन व्यूज हो गए हैं 33 लाख लोगों सिद्धू मूसे वाला के इस गाने को बेहद पसंद किया है।परंतु हाल ही में केंद्र सरकार ने इस गाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके चलते इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है।
शिकायत की वजह(YouTube removes new Sidhu Moosewala song SYL)
अब जब भी आप एसवाईएल(SYL) गाने को यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो वहां आपको “यह कंटेंट लीगल कंप्लेंट के चलते मौजूद नहीं है ऐसा लिख कर आएगा। बता दें कि सिद्धू मूसे वाला के इस गाने में किसान आंदोलन, लाल किले, पंजाब हरियाणा के बीच जारी एसवाईएल मुद्दों पर बनाया गया है। जिसके चलते हरियाणा की कई हस्तियों ने इस गाने पर आपत्ति दर्ज की थी, यही वजह है कि शिकायत के बाद इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है।
- Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूल नामा, पूछताछ में बताई ये बातें
- अंतिम अरदास पर रो पड़े मूसेवाला के पिता, बेटे की मौत से टूटीं सिंगर की मां