Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan Test Negative For Coronavirus: भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां आम इंसान से लेकर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों तक ज्यादातर लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यही नहीं कुछ दिन पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी हड़कंप मच गया था और उसके बाद से ही सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था। हालांकि अब अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट कर राहत भरी खबर साझा की है।
दरअसल अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन(Aaradhya Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि उनका और उनके पिता का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप सभी निरंतर दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, सदैव ऋणी, ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह घर पर हैं। मैं और मेरे पिता अभी मेडिकल स्टाफ की नगरानी में अस्पताल में हैं।’
आपको बता दें कि बीती 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। यही नहीं अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश भर के लोगों ने उनके लिए दुआएं मांगी थीं। जिसमें तमाम बॉलीवुड हस्तियों, राजनेता समेत उनके फैन्स शामिल थे। वहीं इसके एक दिन बाद ही अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन को जहां फौरन ही नानावटी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था, तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या शुरुआत में घर में ही क्वारंटीन रहे लेकिन इसके बाद बीती 17 जुलाई को उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
यह भी पढ़े
- कोरोना से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती अमिताभ को सताती है पिता की याद, ट्वीट कर बताया कैसे काटते हैं रातें!
- अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज होंगे अमिताभ और अभिषेक बच्चन, कोरोना के हुए थे शिकार
कंटेनमेंट जोन के बाहर हुआ बंगला
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके घर को भी कंटेनमेंट जोन में कर दिया गया था और घर के बाहर एक बैनर भी लगा दिया गया था। हालांकि अब जानकारी मिली है कि अभी एक दिन पहले ही उनके घर के बाहर से यह बैनर हटा लिया गया है और उनका जलसा कंटेनमेंट जोन से भी बाहर आ गया है।