पिछले कुछ महीनों से आलिया भट्ट(Alia Bhatt) सोशल मीडिया से दूर नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मिले हेट मैसेज के कारण उन्होने अपना कमेन्ट सेक्शन भी ऑफ किया हुआ है।
आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी
लेकिन फिलहाल आलिया अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी की वजह से चर्चा में हैं। अपनी इस स्टोरी में उन्होने गौतम बुद्ध का एक सुविचार शेयर किया है। उन्होने लिखा, “आखिर में सिर्फ तीन चीजें मायने रखती हैं, आपने कितना प्यार किया, आप कितनी सज्जनता से जिए और आपने कितनी शालीनता से उन चीजों को जाने दिया जो आपके लिए बनी ही नहीं थीं”।
गौरतलब है कि आलिया(Alia Bhatt) कि आखिरी मूवी सड़क-2 के ट्रेलरने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिस्लाइक पाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था और इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर व संजय दत्त थे। जल्द ही उनकी मूवी ब्रह्मास्त्र भीरिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) व मोनी रॉय दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्ववी कपूर और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।