Harivansh Rai Bachchan Death Anniversary: हिंदी साहित्य में हरिवंश राय बच्चन महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, जिनका आज के ही दिन यानी कि 18 जनवरी को 95 वर्ष की उम्र में 2003 में निधन हो गया था। हरिवंश राय बच्चन(Harivansh Rai Bachchan) केवल एक महान कवि(Indian poet) व लेखक रहे, बल्कि वे सदी के महानायक के नाम से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के पिता भी रहे हैं।
अपने पिता की पुण्यतिथि(Death Anniversary) पर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो कि भावुक कर देने वाला है।
Amitabh Bachchan Tweet: अमिताभ बच्चन ने लिखा
रात 1 बजकर 46 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट(Amitabh Bachchan Tweet) शेयर किया। साथ ही उन्होंने समय को ध्यान में रखते हुए यह बात लिखी। उन्होंने लिखा कि लगभग एक घंटा बीत चुका है। यह तारीख 18 जनवरी जीवन के एक दुखद दिन की याद दिलाती है। पूज्य पिताजी ने इसी दिन अपनी आंखें हमेशा के लिए मूंद ली थी। उन्होंने जो विचार हमें दिए हैं, उन्हीं को ध्यान में रखते हुए उनकी पुण्यतिथि(Death Anniversary) मनाई जाएगी।
बिग बी ने यह भी लिखा कि जो ज्ञान और नैतिक मूल्य उन्होंने हमारे अंदर बोया… हमें प्रेरित किया… गुमराह करने वाली सोच और कर्म के बीच जीना सिखाया… भगवान हमारी सहायता करें।
अक्सर करते हैं याद
अपने माता-पिता को अमिताभ बच्चन हमेशा याद करते रहते हैं। खासकर जन्मदिन और और पुण्यतिथि(Death Anniversary) के मौके पर तो वे उन्हें खास तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। अपने पिता(Harivansh Rai Bachchan) के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ वे शेयर कर चुके हैं और उनसे जुड़े किस्से-कहानियों से भी फैन्स को रु-ब-रु कराया है।
यह भी पढ़े
- KBC 12 में 12 लाख 50 हजार जीतने वाले रवि करेंगे ये काम, जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
- इन पांच फिल्मों ने दिखाया मध्यमवर्गीय परिवार का आईना, दिल छू गई कहानी
बीते 27 नवंबर को भी अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने पिता की 113वीं जयंती के अवसर पर उनकी फोटो शेयर करते हुए और उनकी कविता की कुछ पंक्तियां लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।