Amitabh Bachchan Tweets on Aishwarya and Aradhya bachchan: अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायररस(Coronavirus) के चलते नानावति अस्पताल में भर्ती हैं। उनके भर्ती होने के एक हफ्ते बाद ही ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोविड पोजिटिव के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।
ऐश्वर्या-आराध्या ने दी कोरोना को मात


यह भी पढ़े
- कोरोना से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती अमिताभ को सताती है पिता की याद, ट्वीट कर बताया कैसे काटते हैं रातें!
- अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी राहत भरी खबर, फैन्स में खुशी
बिग बी हुए इमोशनल(Amitabh Bachchan Tweet)
अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ”अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार है।”
गौरतलब है कि 11 जुलाई को अमिताभ(Amitabh Bachchan) और अभिषेक(Abhishek Bachchan) कोविड पोजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है। लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। आशा है कि जल्द ही अमिताभ और अभिषेक भी कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।