बिग बॉस(Bigg Boss 14) के घर में रह रहे सेलेब्रिटीज की दर्द भरी कहानियां सुनकर यह अहसास होता है कि अक्सर चेहरे पर मुस्कुराहट लिए इवेंट्स में चार चाँद लगाने वाले ये चेहरे अपने अंदर कितना कुछ समेटे होते हैं।
टूटी पवित्रा की सगाई
शो(Bigg Boss 14) के एक एपिसोड में पवित्रा(Pavitra Punia) ने कविता कौशिक से बात करते हुए बताया था कि वे अक्सर अपने एक्स मंगेतर को बहुत याद करती हैं, जिनसे उनकी सगाई 2015 में हुई थी। जिसके बाद उन्होने 2018 में खुद वह सगाई तोड़ दी।
टूटी एजाज की शादी
राहुल वैद्य ने जब एजाज से शादी के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि 2015 में उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से एक महीना पहले रिश्ता खत्म हो गया। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन फंडामेंटल इश्यू सॉल्व ना होने के कारण दोनों ने शादी ना करने का म्यूच्यूअल डिसीजन लिया।
इसके अलावा एजाज़ की एक गर्लफ्रेंड भी थीं, जो उनके डॉग्स को अपने साथ ले गईं और बाद में उसने उन्हें अपने एक दोस्त के फार्म पर भेज दिया, जिसका पता एजाज़ को तीन साल बाद लगा। एजाज की एक एक्स गर्लफ्रेंड उनपर यौन शोषण का केस भी कर चुकी हैं।