बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Election) को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन लगभग तय हो गया है। दोनों ही पार्टियां इस दौरान अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। आइये जानते हैं कैसा होगा यह गठबंधन और कितने सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां।
जेडीयू और बीजेपी इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव


कल आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की सीटें


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Election) में कल बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आने की उम्मीद है। बीते सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा(J. P. Nadda) के घर पे बीजेपी उम्मीदवारों के चयन को लेकर मीटिंग भी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता आज पटना के लिए रवाना होने वाले हैं जहाँ कल विस्तृत रूप से बीजेपी जेडीयू गठबंधन पर सीटों का भी एलान होगा। बीजेपी अपने हिस्से से मुकेश साहनी को वीआईपी सीट दे सकती है।
यह भी पढ़े
- हाथरस में सामने आया एक और रेप-हत्या का मामला, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
- प्रियंका गांधी के साथ पुलिसकर्मियों की बदसलूकी, अब भाजपा उपाध्यक्ष ने सीएम योगी को सुनाई खरी खोटी
बहरहाल बिहार में बीजेपी जेडीयू गठबंधन काफी मजबूत साबित हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिनों बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने जेडीयू से अपना गठबंधन ख़त्म कर लिया है। इसके साथ चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली पार्टी एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है