कौन बनेगा करोड़पति(KBC 12) शो में एक सवाल को लेकर बवाल मच गया है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और निर्माताओं के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में महाराष्ट्र के बीजेपी के विधायक अभिमन्यु पवार(Abhimanyu Dattatray Pawar) ने पुलिस से शिकायत की है। लातूर जिले के औसा के विधायक अभिमन्यु पवार ने अपनी शिकायत में कहा कि सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुक्रवार के ‘कर्मवीर स्पेशल’ एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी दो पेज की शिकायत में लिखा, ‘यह हिंदुओं के अपमान और सद्भाव के साथ रह रहे हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास है।’
ये था सवाल
बच्चन ने करमवीर ऐपिसोड में मनुस्मृति से संबंधित प्रश्न पूछा था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी हडकंप मच गया है। इस ऐपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। इसमें 6.4 लाख रुपये के प्रश्न में पूछा गया था कि – “25 दिसंबर 1927 को डॉ.बी.आर.अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाईं थीं? इसके विकल्प – (ए) विष्णु पुराण, (बी) भगवद गीता, (सी) ऋगदेव, और (डी) मनुस्मृति थे।” इस सवाल का जवाब मनुस्मृति था।
जवाब के बारे में विस्तार से बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “1927 में अंबेडकर ने प्राचीन हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की निंदा की और इसके एक प्वाइंट को जाति व्यवस्था के खिलाफ बताते हुए इसकी प्रतियां भी जला दी थीं।”
यह भी पढ़े
- जब सुशांत ने कहा – तुम मुझसे जिंदगी भर नफरत करोगे, वायरल हो रहा ये थ्रोबैक वीडियो
- जन्मदिन के मौके पर, दुबई के बुर्ज खलीफा पर अपनी तस्वीर देख खुशी से झूमते दिखे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर भी KBC का विरोध
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को यह ठीक नहीं लगा और शो का बायकॉट करने की मांग उठने लगी। हिंदू कार्यकर्ताओं ने निमार्ताओं पर ‘वामपंथी प्रचार’ करने का आरोप लगाया है, वहीं अन्य लोगों ने इसे ‘हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए दोषी ठहराया।