बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत (Kangana Ranaut) को महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से पंगा लेना भारी पड़ गया है। दरअसल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद कंगना रनौत लगातार मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। अभी एक दिन पहले ही जहां बीएमसी ने उनके मुंबई ऑफिस पर नियमों की अनदेखी कर निर्माण कराने का आरोप लगाया और नोटिस चस्पा की थी। वहीं उसके बाद कंगना (Kangana Ranaut) पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया गया था और इस मामले की जांच कराने की भी बात कही गई थी।
वहीं अब ये जानकारी सामने आई है कि बीएमसी (BMC) ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को गिराने कंगना(Kangana Ranaut) के पाली हिल स्थित दफ्तर को तहस-नहस करने के लिए बीएमसी ने जेसीबी का सहारा लिया है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े
- सामने आया कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, जांबाज पायलट के किरदार में आईं नजर
- कंगना राणावत के साथ काम करने में कम्फर्टेबल नहीं ये शख्स, ट्वीट कर किया खुलासा
गौरतलब हो कि अभी एक दिन पहले ही बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस के बाहर नोटिस चस्पा किया गया था और उनसे जवाब मांगा गया था। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कंगना(Kangana Ranaut) की ओर से कोई जवाब नहीं मिला और ऐसे में बीएमसी ने अपनी कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है।