Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 का शेड्यूल जारी हो गया है। इस एडमिशन का शेड्यूल मीडिया के द्वारा जारी किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी से शुरू होंगे और सभी पेरेंट्स 4 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूल की तरफ से पहले लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी। वही बचे हुए सीटों के लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी ।
जानिए क्या है पूरा प्रोसीजर
दिल्ली के निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। 1 अप्रैल से सभी कक्षाएं शुरू हो जाएगी। नए सत्र के लिए पेरेंट्स को इस बात का ध्यान देना होगा कि नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 4 वर्ष होनी चाहिए, केजी कक्षा के लिए बच्चे की उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए और पहली कक्षा के लिए बच्चे की उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए।
इन तीनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च तक चलेगी। दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार सभी प्राइवेट स्कूलों को अपने लोकेशन के जेपीएस को आर्डिनेशन और आर्थिक रुप से कमजोर एवं दिव्यांग कोटे के उपलब्ध सीटों की संख्या की जानकारी देनी होगी। जानकारी 15 फरवरी तक देनी होगी। जैसे ही सभी स्कूलों का डाटा कलेक्ट हो जाता है दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021(Delhi Nursery Admission 2021) का रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े
- मोदी ने किया साफ- MSP था, MSP है और MSP रहेगा, की आंदोलन खत्म करने की अपील
- सुपर बाउल में भी दिखा किसान आंदोलन का विज्ञापन, बताया इसे मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 फरवरी को निजी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग के दौरान कहा था ‘नर्सरी एडमिशन हम जल्दी ही शुरू करेंगे. इस वर्ष महामारी के चलते प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई है’।