Dharmendra Share Inside House Video: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र अभी फिल्मों में भले ही कम नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया(Social Media) के माध्यम से वो अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र(Dharmendra) ट्विटर पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो या फोटो शेयर करते ही रहते हैं। बीते दिनों उन्होनें जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें उन्हें अपने घर के भीतर ही टहलते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र(Dharmendra) ने लिखी ये बात
धर्मेंद्र(Dharmendra) ने ट्विटर पर जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें वो अपने घर के भीतर टहलते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाना चल रहा है। इस वीडियो में आप उनके ड्राइंग रूम का नजारा भी देख सकते हैं। चारों तरफ केवल धर्मेंद्र की ही फोटो लगी है, सोफे के कुशन तक पर उनकी तस्वीर देखी जा सकती है। अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बारिश की वजह से पिछले आधे घंटे से घर के अंदर ही ब्रिस्क वॉक कर रहा हूँ, लता जी के पुराने गाने सुन रहा हूँ और अपने कॉलेज के दिनों को याद कर रहा, बस ईश्वर की कृपा रहे। एक नई फिल्म के लिए तैयार हूँ बस आपकी शुभकामनाएं चाहिये।”
जल्द ही नई फिल्म में नजर आ सकते हैं धर्मेंद्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, धर्मेंद्र(Dharmendra) जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आ सकते हैं। अब उनके इस ट्वीट से तो ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है। धरम सिंह देओल(Dharam Singh Deol) यानी कि धर्मेंद्र(Dharmendra) साहनेवाल में एक हेडमास्टर के घर पैदा हुए थे। उन्होनें बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी।” धर्मेंद्र को 1970 में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में भी शुमार किया गया था।