Maharashtra Dairy Farmer buys Rs 30cr Helicopter: हिंदुस्तानी किसानी कब क्या कर बैठे यह कोई नहीं जान सकता है। हमारे देश के किसान इस तरह मेहनत करते हैं कि वह मिट्टी को भी सोना बना दें। महाराष्ट्र के एक किसान ने 30 करोड़ रूपए का हेलीकॉप्टर खरीद डाला(Maharashtra Dairy Farmer buys Rs 30cr Helicopter) ताकि वह दूध बेच सकें। इस किसान का नाम जनार्दन भोईर(Janardan Bhoir) है ।
जनार्दन भोईर(Janardan Bhoir) महाराष्ट्र(Maharashtra) के भिवंडी(Bhiwandi) में रहते हैं और उनके पास लगभग 100 करोड रुपए से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है। पिछले रविवार को गांव में हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन भी किया गया था। जनार्दन(Janardan Bhoir) के इस कारनामे से हर कोई शौक में है। सबके मन में एक ही सवाल चल रहा है कि इतने छोटे से व्यापार करने के लिए 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदने की क्या जरूरत थी।
क्यों खरीदा जनार्दन ने इतना महंगा हेलीकॉप्टर?
कुछ मीडिया वालों ने जनार्दन(Janardan Bhoir) से बात की इस बारे में। उन्होंने कहा कि डेयरी के व्यापार करने के लिए उन्हें हमेशा अलग-अलग जगह ट्रैवल करना पड़ता है। काम की वजह से वह अलग-अलग राज्यों में जाते हैं जैसे कि पंजाब, गुजरात ,हरियाणा, राजस्थान आदि इत्यादि। उनके एक दोस्त ने उन्हें सुझाव दिया कि हेलीकॉप्टर लेने से उनका कितना टाइम बचेगा और वह आराम से व्यापार भी कर पाएंगे।
यह भी पढ़े
- बंदर से महिला ने कटवा ली सब्जियां, तो लोग बोले- स्त्री है, कुछ भी करवा सकती है
- क्या अभिषेक बच्चन और उसकी फैमिली छोड़ कर जा रहे है अपना घर?
जनार्दन(Janardan Bhoir) ने अपना हेलीकॉप्टर खड़ा करने के लिए 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड भी बनवाया है। जिसमें एक पायलट रूम, एक टेक्निकल रूम और गेराज की सुविधा भी मौजूद है, जनार्दन को उनके हेलीकॉप्टर के डिलीवरी 15 मार्च तक कर दी जाएगी। दूध के काम के साथ-साथ वह रियल स्टेट का भी काम करते हैं।