इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) का बारहवां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। पिछले बारह साल से अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। उनके ख़ास अंदाज में शो को होस्ट करना सभी को बेहद पसंद आता है। लेकिन ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ होगा कि, शो के दौरान सवाल पूछते वक़्त बिग बी का कंप्यूटर हैंग हुआ हो। आइये इस खबर को विस्तार में जानते हैं।
मंगलवार के एपिसोड में हैंग हुआ कंप्यूटर
ऐसे किया गया इस स्थिति को कंट्रोल
बीच शो के दौरान जब ऐसा कुछ होता है तो इंसान सकपका जाता है। ऐसा ही कुछ कल अमिताभ बच्चन के साथ हुआ। जब कंप्यूटर हैंग हो गया तो वो यूनिट की तरफ इधर उधर देखकर बोलने लगे, “नहीं आ रहा है।” लेकिन कुछ ही देर के बाद स्क्रीन पर सवाल दिखाई देने लगा और बिग बी ने कहा, “आ गया-आ गया।” बस इसके साथ ही एक बार फिर से सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो गया।
Facebook Comments