टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति”(Kaun Banega Crorepati) अजा 28 सितंबर से एक बार फिर से सोनी चैनल पर ऑन एयर होने जा रहा है। यह केबीसी का बारहवां सीजन होगा। कोरोना संक्रमण काल में के बी सी(KBC 12) का दर्शकों के लिए लौटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस भारी मंदी में इस गेम के माध्यम से यदि लोग कुछ पैसे जीत लेते हैं तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। इसी बीच शो के शुरुआत से पहले महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने वर्त्तमान परिस्थिति से मिलती-जुलती एक कविता साझा की है। उनकी इस कविता को सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
KBC 12: सोनी ने इस बिग बी की कविता का वीडियो शेयर किया
आजतक से मिली जानकारी के अनुसार इस बार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की इस ख़ास कविता को विशेष रूप से सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। हालाँकि अमिताभ अपनी कविताओं को अक्सर अपने पर्सनल सोशल मीडिया(Social Media) हैंडल से ही शेयर करते आए हैं। लेकिन इस बार लिखी उनकी इस कविता को कौन बनेगा करोड़पति(KBC 12) के लिए ख़ास माना जा रहा है। इस कविता के जरिए इस साल केबीसी में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट का मनोबल बढ़ाया गया है।
यह रही महानायक की ख़ास कविता
“वापस आना पड़ता है, फिर वापस आना पड़ता है,
जब वक्त की चोटें हर सपने हर लेती हैं,
जब राह की कीलें पग छलनी कर देती है,
ऐसे में भी गगनभेद हुंकार लगाना पड़ता है,
भाग्य को भी अपनी मुट्ठी अधिकार से लाना पड़ता है,
वापस आना पड़ता है, वापस आना पड़ता है.
कहां बंधी जंजीरों में हम जैसे लोगों की हस्ती, ध्वंस हुआ,
विध्वंस हुआ, भवरों में कहां फंसी कश्ती,
विपदा में मन के पल का हथियार चलाना पड़ता है,
अपने हिस्से का सूरज भी खुद खींचकर लाना पड़ता है,
पत्थर की बंदिश से भी क्या बहती नदियां रुकती है,
हालातों की धमकी से क्या अपनी नजरें झुकती है,
किस्मत से हर पन्ने पर किस्मत लिखवाना पड़ता है,
जिसमें मशाल सा जज्बा हो वो दीप जलाना पड़ता है,
वापस आना पड़ता है, फिर वापस आना पड़ता है”
यह भी पढ़े
- डॉटर्स डे पर अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा को कुछ इस अंदाज में दी बधाई
- नहीं आएगी दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को तोड़ने की नौबत, पाकिस्तानी सरकार खरीदने को राज़ी!
आज रात नौ बजे से सोनी टीवी पर के बी सी(KBC 12) की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से शो में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।