कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati ) में बुधवार को मंगलवार को सेलेक्ट हुईं कंटेस्टेंट फरहत नाज़(Farhat Naz) के साथ शो को जारी रखा गया। इस दौरान फरहत ने 9वें सवाल (1 लाख 60 हजार) से खेल को आगे बढ़ाया और जल्दी-जल्दी सवालों के जवाब दिए। फरहत वैसे तो कई सवालों के जवाब बड़ी तेज़ी से दे रहीं थीं जहां वह श्योर होतीं, लेकिन जब भी कंफ्यूज होतीं तो तुरंत लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लेती थीं।
हालांकि सवालों के कारवां बढ़ता गया और धीरे-धीरे उनकी सभी लाइफलाइंस खत्म हो गईं जो उन्हें आगे जाकर कहीं न कहीं भारी पड़ा। क्योंकि 25 लाख के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते फरहत(Farhat Naz) अपनी सभी लाइफलाइन गवां चुकी थीं। लेकिन बावजूद इसके रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं फरहत 50 लाख तक के सवाल तक पहुंच गईं।
यह था 50 लाख का सवाल
शो में 50 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल था कि- 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था? A.बीबी मुबारिका, B.मेहर-उन-निसा, C.सिकंदर जहां, D.मुहम्मदी खानुम। इस सवाल के जवाब को लेकर फरहत(Farhat Naz) कंफ्यूज थी और उन्हें इसका सही जवाब नहीं पता था। लिहाजा समझदारी का परिचय देते हुए फरहत ने शो को क्विट करने का फैसला किया।
आपको बता दें कि इसका सही जवाब ऑप्शन D.मुहम्मदी खानुम था। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ताल्लुक रखने वाली फरहत(Farhat Naz) मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करती हैं और उनका सपना था कि अच्छी रकम जीतने के बाद वह बच्चों की शिक्षा के लिए कोई स्कूल खोलें। फरहत शो से 25 लाख रुपए जीतकर गईं।