कहते हैं हुनर किसी का मोहताज नहीं होता उसे सिर्फ एक मंच की जरूरत होती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला केबीसी(KBC 12) के करमवीर एपिसोड में जहां पर छत्तीसगढ़ के एक गांव से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने 50 लाख रुपये जीतकर यह साबित कर दिया कि अगर इरादे बुलंद हो तो कुछ भी मुमकिन है। शो के दौरान फूलबासन(Phoolbasan Yadav) का साथ दिया एक्ट्रेस रेणुका शाह ने, जिन्होंने उनके साथ मिलकर बड़ी खूबसूरती के साथ खेल को आगे बढ़ाया और 50 लाख रुपये अपने नाम किए।
50 लाख रुपये जीतने वाले पहली कंटेस्टेंट
फूलबासन यादव(Phoolbasan Yadav) ने शो में ₹50,00000 जीते और वह इस सीजन इतनी बड़ी रकम जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट है।
50 लाख रुपए का सवाल ?
इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थी जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?
A- किंकरी देवी
B- दया बाई
C- मानसी प्रधान
D- चुनी कोटल
इस सवाल का सही जवाब था ए किंकरी देवी. फूलबासन(Phoolbasan Yadav) और रेणुका दोनों ही इस सवाल को लेकर श्योर नहीं थीं और लिहाज उन्होंने बची हुई लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और आस्क द एक्सपर्ट वाली लाइफलाइन चुनी जो कि एकमात्र विकल्प था। एक्सपर्ट इत्तेफाक से सोशल मीडिया में काफी रुचि रखती थीं और उन्होंने इसका सही जवाब देकर फूलबासन को 50 लाख रुपये जीतने में मदद की।
यह भी पढ़े
- KBC में पूछे गए इस सवाल से मचा बवाल, BJP विधायक ने की अमिताभ और शो के खिलाफ शिकायत
- जब सुशांत ने कहा – तुम मुझसे जिंदगी भर नफरत करोगे, वायरल हो रहा ये थ्रोबैक वीडियो
महिलाओं का संगठन चलाती हैं फूलबासन
शो पर दी गई जानकारी के मुताबिक फूलबासन(Phoolbasan Yadav) जी एक महिला संगठन चलाती हैं जिससे तकरीबन 2 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ीं हैं। यह संगठन गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन सुनिश्चित करने जैसे काम करता है। इससे जुड़ी महिलाएं गुलाबी साड़ी में रात में निकलती हैं और गांव की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने में अहम किरदार निभा रहीं हैं।