300 Crore Budget 3D Ramayan: ‘रामायण'(Ramayan) सीरियल अपने देश में कितना लोकप्रिय रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना काल में जब दूरदर्शन पर इसका दोबारा प्रसारण किया गया, तो टीआरपी(TRP) के मामले में यह सबसे आगे आगे चल रहा था। बॉलीवुड(Bollywood) अब इस पर एक फिल्म बनाने जा रहा है और वह भी पूरे 300 करोड़ रुपए(300 Crore Budget 3D Ramayan) की लागत से।
3D में बनेगी पूरी फिल्म
बड़े पर्दे पर मधु मंटेना(Madhu Mantena) ‘रामायण‘(Ramayan) को दिखाने जा रहे हैं। इसे लेकर वे बड़े ही उत्साहित हैं। पूरी फिल्म को मधु 3D(300 Crore Budget 3D Ramayan) में बनाने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट पर कितनी तेजी से काम चल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रामायण की कास्ट(Ramayan Cast) भी फाइनल हो गई है। जहां भगवान राम का किरदार निभाने का मौका अभिनेता ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan as Rama) को दिया गया है, वहीं मां सीता की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone as Sita) को लेने की तैयारी चल रही है।
नितेश तिवारी करेंगे निर्देशन
इस बारे में हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यही दोनों निर्माताओं की पहली पसंद हैं और इन्हीं के साथ निर्माता आगे बढ़ना चाहते हैं। नितेश तिवारी(Nitesh Tiwari), जिन्होंने फिल्म दंगल का निर्देशन किया था, वही रामायण का भी निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म के निर्माता इसे पूरी तरह से बेस्ट बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े
- रणवीर सिंह है तैयार अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर। जाने कौन सी है वह फिल्म।
- तो क्या सच में बंद हो रहा है ‘दा कपिल शर्मा शो’, जानें क्या कहा कॉमेडी किंग ने
दो पार्ट में बन सकती है मूवी
बताया तो यह भी जा रहा है कि 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रामायण बाकी फिल्मों की तुलना में काफी लंबी होने वाली है। रामायण(Ramayan) से जुड़ा कोई भी पहलू निर्माता नहीं छोड़ना चाहते हैं। तो ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाया जा सकता है।