अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाओं के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) आज भी जब अपने डांस मूव्स दिखाती हैं तो सबकी आंखें उनपर ठहर जाती हैं। मलाइका इन दिनों ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शो में जज की भूमिका निभा रहीं हैं और शो में एंटरटेंमेंट का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। हाल ही में सब टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट शो में हिस्सा लेने पहुंची थी।


मलाइका संग डाक्टर हाथी ने दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स
मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) का यह वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे 37 हजार से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। मलाइका और डॉक्टर हाथी के इस डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे। वीडियो में स्टेज पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी स्टार कास्ट पहुंचती है। जिसके बाद डॉक्टर हाथी और मलाइका अरोड़ा स्टेज पर ‘अनारकली डिस्को चली’ गाने पर ज़बरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हैं। दोनों का बेहतरीन डांस देख वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट तालियां बजाने लगते हैं।
यह भी पढ़े
- मैच के दौरान कोहली ने अनुष्का से पूछा – आपने खाना खाया? अनुष्का ने दिया इशारों में जवाब।
- ‘तारक मेहता..’ की इस बोल्ड एक्ट्रेस ने फिर मचाया तहलका, ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो हुआ वायरल
अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल को सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) के शो इंडियाज बेस्ट डांसर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले वह इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी जज की भूमिका निभा चुकी हैं।