‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता(Munmun Dutta Aka Babita) जी का हाल ही में कराया एक फोटोशूट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट में व्हाइट ड्रेस में मुनमुन काफी ग्लैमरस व खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सब टीवी पर आने वाले मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा कॉमेडी शो है, जिसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसके सभी किरदार बेहद अनोखे हैं और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक किरदार है बबीता जी का, जिनके लिए जेठालाल जी का प्यार ऐसा है कि इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta Aka Babita) इस शो में जितनी मॉडर्न हैं रियल लाइफ में भी उतनी ही बोल्ड व स्टाइलिश हैं। हाल ही में कराया गया उनका एक फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta Aka Babita) का इंस्टाग्राम पोस्ट
मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta Aka Babita) ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “फ्लोइंग विद द ट्रेंड”। इस वीडियो में वे एक के बाद एक कई ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि मुनमुन के इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 8 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े
- ‘मोहब्बतें’ फिल्म के इस सीन में ऐश्वर्या राय की हालत हो गई थी खराब, फराह खान ने अब किया खुलासा
- केबीसी(KBC) को लेकर संशय में थे अमिताभ बच्चन, मनाने के लिए मेकर्स को बेलने पड़े थे पापड़
- बिग बॉस-14 में शुरू हुआ एक और लव एंगल, इन दो कंटेस्टेंट में भी दिखी नज़दीकियाँ
बात करें करियर की, तो 33 साल की मुनमुन ने 2004 में ‘हम सब बाराती’ नामक शो से अपना टेलीविजन डेब्यु किया था और उसके बाद 2008 में उन्होने ‘तारक मेहता..’ में बबीता जी के किरदार में एंट्री ली। इसके अलावा मुनमुन ‘मुंबई एक्सप्रेस‘, ‘हॉलिडे‘ और ‘ढिनचैक एंटरप्राइज‘ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।