Nana Patole Lashes Out At Bollywood Actors: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर दिख रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल तो किया है, लेकिन उनका सवाल किसी राजनेता से नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेताओं से है। नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड कलाकारों से इसे लेकर सवाल पूछा है।
नाना पटोले ने पूछा यह सवाल
नाना पटोले ने उनसे यह सवाल किया है कि जब यूपीए सरकार में ईंधनों की कीमतें बढ़ रही थीं, तो ये ट्वीट कर रहे थे, लेकिन अब इन कलाकारों ने चुप्पी क्यों साध रखी है। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पटोले ने यह सवाल किया। पटोले(Nana Patole Lashes Out At Bollywood Actors) ने इस दौरान कहा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने उस वक्त ट्वीट किया था, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर पहुंची थी।
चुप्पी पर साधा निशाना
पटोले ने कहा कि पेट्रोल की कीमत आज की तारीख में लगभग 100 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ऐसे में भी वे चुप क्यों हैं। वे आखिर अपना मुंह क्यों नहीं खोलते। तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ क्या उनमें बोलने की हिम्मत नहीं है।
यूपीए सरकार की तारीफ
नाना पटोले ने यूपीए सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि यूपीए सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही थी। यही वजह थी कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड कलाकार सरकार की आलोचना तक कर सकते थे। उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम घटाने की भी अपील कि ताकि आमजनों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़े
- क्या अभिषेक बच्चन और उसकी फैमिली छोड़ कर जा रहे है अपना घर?
- अमिताभ के लिए यादगार बन गई ये मूवी, नाराजगी मिली तो साथ में करोड़ों की कार भी
विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी
पटोले ने कहा कि केवल पेट्रोल और डीजल ही नहीं, बल्कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी 800 रुपये तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लोग वैसे भी परेशान हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घट गई है। ऐसे में पेट्रोल 35 रुपये और डीजल 25 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से ही बिकने चाहिए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।