Oppo Enco Free Truly Wireless Earbuds: स्मार्टफोन्स(Smartphones) के साथ-साथ आजकल लोग हेडफोन्स (Headphones) को लेकर भी काफी सजग है। लिहाज़ा लोग ईयरफोन्स खरीदने से पहले उसके तमाम फीचर्स की जानकारी लेना ज़रूरी समझते हैं। वहीं कंपनियां भी अब ईयरफोन्स की तमाम रेंज मार्केट में उतार रही हैं ताकि यूज़र्स को बेस्ट से बेस्ट ऑप्शन दिए जा सकें। इसी कड़ी में अब ओप्पो ने भी अपने ट्रूली वायरलेस हेडफोन ‘इंको फ्री’ (Oppo Enco Free Truly Wireless Earbuds) को लॉन्च करते हुए इसकी कीमत और खासियत पर से पर्दा हटा दिया है। लेकिन फिलहाल के लिए इसे चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। चलिए आपको बताते हैं इन ईयरफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
ओप्पो को इंको फ्री की खासियत (Oppo Enco Free Earbuds Specifications)
- ओप्पो के ये ईयरफोन्स रियलमी के एपल एयरपॉड्स जैसे दिखते हैं।
- इन ईयरफोन्स में ऑरो ग्लो डिजाइन है साथ ही स्लाइड होने वाले कंट्रोल्स मौजूद हं जिससे इसे कंट्रोल या कमांड देने के लिए बटन को उंगलियों से स्लाइड करना होगा। जो काफी आसान काम है।
- इसके लेफ्ट साइड वाले डिवाइस से वॉल्यूम चेंज होगी तो वहीं राइट साइड वाले डिवाइस से गाने बदले जा सकेंगे।
- इंको फ्री में 13.4 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। जो डुअल माइक्रोफोन बीम फोर्मिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।
- हेडफोन केस पर ओप्पो के ब्रांडिंग के साथ एलईडी इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं, जिससे इसे अलग लुक मिलता है।
- केस के राइट साइड में भी बटन दिया गया है जो पेयरिंग और रिसेट के ऑप्शन देते हैं।
इस कीमत में होंगे आपके
ओप्पो के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन ‘इंको फ्री’ कीमत की बात करें तो ये 7 हजार रुपए में आपका हो सकता है। ये ईयरफोन पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद है। यानि अपनी पसंद के आधार पर आप इनमें से किसी भी वेरिएंट को चुन सकते हैं।
भारत में जल्द होगा लॉन्च
ओप्पो के लिए भारतीय बाज़ार काफी अहम है। लिहाज़ा वो अपने इन खास ईयरफोन्स को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी। हालांकि इसे अभी चीनी बाज़ार में ही उतारा गया है लेकिन जल्द ही इंडिया में भी इसकी लॉन्चिंग होगी।